तस्करी के लिए जा रहे 15 गोवंश को पुलिस ने पकड़ा

106

तस्करी के लिए जा रहे 15 गोवंश को पुलिस ने पकड़ा।तस्कर व चालक फरार,पटरंगा थाना क्षेत्र के गनौली कट के पास का है मामला।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव

भेलसर(अयोध्या)। लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र के गनौली कट के पास से एक ट्रक में लदे गोवंश तस्करी के लिए जा रहे थे।पटरंगा पुलिस ने गौवंश से भरे वाहन को पकड़ कर थाने ले आई जहां पर गोवांसों को जैसुखपुर की गौशाला में छोड़ दिया गया और वाहन को कब्जे में लिया गया है।


जानकारी के मुताबिक सोमवार को पटरंगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लखनऊ की ओर से अयोध्या जा रहे हैं एक डीसीएम में कुछ गोवंश तस्कर उन्हें लिए जा रहे हैं।सूचना मिलते ही पटरंगा पुलिस ने हाईवे चौकी के पास घेराबंदी कर दी।जब गौ तस्कर वाहन लेकर चौकी के पास पहुंचे तो पुलिस को देख कर वाहन लेकर भागे लेकिन पटरंगा पुलिस ने गोवंश से लदे डीसीएम का पीछा कर लिया और उन्हें थाना क्षेत्र के ही गनौली कट के पास जाकर रोक लिया। पुलिस को देख कर गौतस्कर वाहन को छोड़कर मौके से भाग निकले।वही हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने गोवंशो को पुलिस चौकी ले आए वही ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और ट्रक में 15 गोवंश को विकास खंड मवई के जैसुखपुर गौशाला में छुड़वा दिया गया है।


इस घटना के बाबत पटरंगा हाईवे पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर गोवंश से लदे डीसीएम का पीछा कर गनौली कट के पास से पकड़ कर गोवंश से लदे डीसीएम को पकड़ लिया गया।चालक डीसीएम छोड़ कर मौके से फरार हो गया।ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात गौ तस्कर के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।