मारपीट के मामले में पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट

92

मारपीट के मामले में पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट,पीड़ित ने लगाई उच्च अधिकारियों से गुहार।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। थाना मवई क्षेत्र के एक गांव में मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा रिपोर्ट न दर्ज करने पर पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को शिकायतीपत्र देकर कार्यवाही के लिए गुहार लगाई है।
थाना मवई की सैदपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पूरे शुकुल मजरे बिहारा निवासी सीमा शुक्ला पत्नी संतोष शुक्ला ने शिकायतीपत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि सोमवार की सुबह लगभग 8ः30 बजे प्रार्थिनी अपने परिवार के साथ अपने घर पर थी कि तभी अमरेश शुक्ल व अखिलेश शुक्ल,राजेन्द्र शुक्ल व नरेन्द्र शुक्ला पुत्रगण सूर्यभान शुक्ला निवासीजन पूरे शुक्ला मजरे बिहारा आए और जमीनी विवाद को लेकर प्रार्थिनी व उसके परिवार वालो को भद्दी भद्दी गालिया देकर ललकारने लगे और प्रार्थिनी की भूमि पर जबर दस्ती कब्जा कर लेने की धमकी देने लगे।

प्रार्थिनी डायल 112 पुलिस को फोन लगाने लगी तभी विपक्षीजन घर के अन्दर घुस आए और प्रार्थिनी का मोबाइल छीन कर फेक दिया तथा प्रार्थिनी व राहुल शुक्ल पुत्र धमसा प्रसाद व श्याम बिहारी पुत्र सत्य नरायन शुक्ल व संजू शुक्ल पत्नी राजेश कुमार को लाठी व डन्डे से मारा तथा ईट व गुम्मा भी चलाए।मार पीट मे प्रार्थिनी व राहुल शुक्ला व श्याम बिहारी व सन्जू शुक्ल को गम्भीर चोटे आई।प्रार्थिनी व परिवार वालो के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगो ने प्रार्थिनी व परिवार के अन्य लोगों की जान बचाई परन्तु विपक्षीजन ने आइन्दा प्रार्थिनी की भूमि पर कब्जा करने व पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी है।

पीड़ित का यह भी आरोप है कि उसने घटना की सूचना थाना मवई पर दी गयी परन्तु थाना मवई की पुलिस ने प्रार्थिनी की बात बिना सुने ही भगा दिया।प्रार्थिनी व उसके परिवार वालों की चोटो का न तो डाक्टरी मुआयना कराया गया न ही उपचार हेतु स्वस्थ्य केन्द्र भेजा गया।पीड़ित ने सभी घायलों का डाक्टरी मुआयना कराके प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग उच्चअधिकारियों से की है।उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।थाना प्रभारी मवई को कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं।