रूदौली विधान सभा मे बढ़ी राजनैतिक सरगर्मी दावेदार गांव गांव छान रहे हैं खाक

100

रूदौली विधान सभा मे बढ़ी राजनैतिक सरगर्मी टिकट के दावेदार अभी से गांव गांव छान रहे हैं खाक

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ

अयोध्या भेलसर आगामी विधान सभा चुनाव की घोषणा भले ही अभी नही हुई है लेकिन रूदौली विधान सभा क्षेत्र में राजनैतिक सरगर्मी बढ़ गयी है।विभिन्न राजनैतिक दलों के सम्भावित टिकट के दावेदारों ने अभी से ही जनता के बीच परिक्रमा करते हुए खाक छानना शुरू कर दिया है।किसी भी पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नही की है फिर भी कुछ प्रत्याशियों ने अपना टिकट पक्का मान कर जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है।


पिछले दो चुनावों से रूदौली विधान सभा मे भाजपा का कब्जा है।इस बार भी भाजपा से वर्तमान विधायक रामचन्द्र यादव के चुनाव लड़ने की पूरी सम्भावना है।विधायक राम चन्द्र यादव लगातार क्षेत्र में जनसम्पर्क भी कर रहे हैं।समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के लगातार दो बार शिकस्त खाने के बाद सपा के कुछ लोगों को लग रहा है कि शायद इस बार रुश्दी मियां का टिकट कट सकता है इस लिये सपा में टिकट के दावेदारों की होड़ लगी हुई है। हालांकि टिकट मिलने के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं।क्षेत्र में शादी समारोह हो या फिर कोई धार्मिक कार्यक्रम हो रुश्दी मियां पहुंचने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।

सपा के जिला सचिव मो0 रईस खाँ भी इस बार सपा से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।वह भी क्षेत्र में निकल कर अपने समर्थकों से मिलकर चुनावी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं।इसके अलावा लगातार तीन बार से जिलापंचायत सदस्य की कुर्सी पर कब्जा जमाये मो0 अली का भी नाम तेजी के साथ आगे चल रहा है।मो0 अली भी अपने युवा साथियों के साथ क्षेत्र में निकल पड़े है।सपा से ही मो0 आरिफ,चेयमैन जब्बार अली व सरफराज नसरुल्ला भी क्षेत्र में निकल कर लोगों से मिल रहे हैं।इसके अलावा सपा से कई अन्य दावेदार भी गांव गांव बैनर,होर्डिंग लगाकर अपनी दावेदारी जता रहे हैं।कांग्रेस पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार दयानन्द शुक्ला भी इस समय काफी सक्रिय हैं।दयानन्द शुक्ला भी अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में काफी मेहनत कर रहे हैं।

दयानन्द शुक्ला के कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं से अच्छे सम्बन्ध होने के कारण उनके समर्थक टिकट पक्का मान रहे हैं।केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय दयानन्द शुक्ला ने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री के एच मुनियप्पा से कह कर कई सड़कों का निर्माण कराया तथा रेल मंत्री से कह कर रूदौली तथा पटरंगा में कई ट्रेनों का स्टॉपेज कराया था।क्षेत्र भ्रमण के समय दयानन्द शुक्ला अपने प्रयास से कराए गये कार्यों को क्षेत्र की जनता को अवगत करा रहे हैं।कांग्रेस पार्टी से एक अन्य टिकट के दावेदार विनोद कुमार यादव की भी क्षेत्र में इस समय काफी चर्चा चल रही है।विनोद कुमार यादव एक ऐसे कांग्रेस पार्टी के टिकट के दावेदार है जिनकी सबसे ज्यादा क्षेत्र में लगी होर्डिंग की चर्चा है।

पिछले एक महीने से विनोद यादव लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे है।बसपा से इस बार चौधरी शहरयार के चुनाव लड़ने की ज्यादा संभावना है।चौधरी शहरयार के पिता चौधरी सईद मुस्तफा अली रूदौली के चेयरमैन रह चुके हैं।इसके अलावा चौधरी शहरयार की खुद भी क्षेत्र में काफी पकड़ बताई जा रही है।क्षेत्र के युवाओं में भी उनका काफी आकर्षण है।आल इंडिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लिमीन भी इस बार ताल ठोक रही है।इस दल का क्रेज मुस्लिम युवाओं में कुछ ज्यादा ही है।इस पार्टी का नाम आते ही कुछ राजनैतिक दल कांपने लगते है कि कही विधान सभा चुनाव में उनका समीकरण एआईएमआईएम न बिगाड़ दे।फिलहाल जनसम्पर्क चाहे जितना भी कोई कर ले टिकट उसी को मिलेगा जिसकी पहुंच हाईकमान तक होगी।