राजनीतिक दलों ने सिर्फ समझा वोटबैंक, नहीं दिया राजनीतिक सम्मान-लौटनराम निषाद

95

209 विधानसभा क्षेत्रों में 30 हजार से 1.15 हजार निषाद मतदाता,”राजनीतिक दलों ने सिर्फ समझा वोटबैंक, नहीं दिया राजनीतिक सम्मान-लौटनराम निषाद” ।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 403 में 209 विधानसभा क्षेत्रों में निषाद-कश्यप-बिन्द मतदाताओं की संख्या 30 हजार से 1.15 लाख तक है।उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव व कांग्रेस पार्टी के नेता चौ.लौटनराम निषाद ने बताया कि पूर्वांचल की 91 सीटों पर निषाद मतदाताओं की संख्या 40 हजार से अधिक है।उत्तर प्रदेश की पिछडों में सर्वाधिक संख्या बल वाले निषाद समाज को राजनीतिक दलों ने उचित भागीदारी व राजनीतिक सम्मान नहीं दिया।गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया,महराजगंज, सन्तकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, अम्बेडकरनगर,अयोध्या,सुल्तानपुर,जौनपुर,भदोही, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, फ़तेहपुर, चन्दौली, हमीरपुर, चित्रकूट, बहराइच, श्रावस्ती,पीलीभीत, शाहजहां पुर,बरेली,बदायूँ, औरैया, बाँदा,मुजफ्फरनगर, आगरा,फीरोजाबाद, उन्नाव, कानपुर,बाराबंकी, बस्ती,वाराणसी,कौशाम्बी में निषादों की संख्या अच्छी खासी है।गोरखपुर, जौनपुर की 8-8,प्रयागराज की 7,कुशीनगर,देवरिया, वाराणसी,मिर्ज़ापुर की 5-5,महराजगंज, बस्ती,सिद्धार्थनगर, अम्बेडकरनगर,आज़मगढ़, सुल्तानपुर, ग़ाज़ीपुर, बलिया, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, आगरा,मुज़फ्फरनगर,बरेली, बहराइच,फ़तेहपुर,शाहजहांपुर की 4-4 विधानसभा क्षेत्रों में 30 हजार से अधिक निषाद-बिन्द-कश्यप मतदाता हैं।
निषाद ने आगे बताया कि चन्दौली, उन्नाव,सीतापुर,कानपुर नगर,फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फीरोजाबाद, औरैया,बाँदा,पीलीभीत,बाराबंकी, गोण्डा,बदायूँ, बुलन्दशहर, शामली,सहारनपुर,रामपुर की 3-3,मेरठ,मुरादाबाद, श्रावस्ती,एटा,चित्रकूट, प्रतापगढ़, जालौन, हमीरपुर,कौशाम्बी,सन्तकबीरनगर, हारदोई, कानपुर देहात,सोनभद्र, भदोही,मऊ,लखनऊ,बिजनोर की 2-2 विधानसभा क्षेत्रों में निषाद मतदाता 30 हजार से अधिक हैं।अमेठी,रायबरेली, हापुड़,ग़ाज़ियाबाद, सम्भल,अमरोहा, अलीगढ़, बागपत,कन्नौज,इटावा,बलरामपुर, मथुरा, झाँसी,महोबा,कासगंज,हाथरस की 1-1 विधानसभा क्षेत्रों में निषाद मतदाता निर्णायक हैं। अभी तक कांग्रेस ने अधिकतम 11 टिकट निषाद समाज को दिया है।भाजपा,सपा,बसपा ने 9 की संख्या में निषाद, बिन्द, कश्यप समाज को भागीदारी दिया है।