विधान परिषद निर्वाचन के मतदान केन्द्र बनायें गये-

94

विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के लिए संलग्न सूची में विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्र बनायें गये-

लखनऊ। रिटर्निंग आफीसर/जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया है कि लखनऊ-उन्नाव स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के लिए संलग्न सूची में विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्रों की उनमें से प्रत्येक के समक्ष लिखे हुए मतदान क्षेत्रों या मतदान समूहों के लिए व्यवस्था की गयी है। उन्होनें बताया है कि जनपद उन्नाव कुल 17 एवं जनपद लखनऊ में 10 मतदान केन्द्र एवं कुल मतदान केन्द्र 27 बनायें गये है।जनपद उन्नाव में निर्दिष्ट मतदाताओं की कुल संख्या 115, सिकन्दरपुर सरोसी 149, सिकन्दरपुर करन 151, बिछिया 148, बांगरमऊ 161, गंज मुरादाबाद 143, फतेहपुर चैरासी 167, सफीपुर 178, औरास 144, नवाबगंज 176, मियागंज 178, हसनगंज 192, पुरवा 136, बीघापुर 146, असोहा 144, हिलौली 152 एवं सुमेरपुर में 162 मतदाता है।जनपद लखनऊ मलिहाबाद में निर्दिष्ट मतदाताओं की कुल संख्या 170, माल 153, बक्शी का तालाब 239, क्षेत्र पंचायत चिनहट 39, लखनऊ 153, काकोरी 117, सरोजनीनगर 116, गोसाईगंज 192, मोहनलालगंज 186 एंव नगराम में 11 मतदाता है। उन्होनें बताया है कि लखनऊ में कुल मतदाता की 1376 एवं उन्नाव में कुल मतदाता की संख्या 2642 है।