MLC मतदान केन्द्रों पर प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान होगा

76

अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर 15- फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र नितीश कुमार ने उ0प्र0 विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए आवश्यक बैठक किया तथा इससे जुड़े सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के पूरे मतदाता 4042 है, जिसमें अयोध्या जनपद में स्थापित 12 मतदेय स्थलों पर अपने मताधिकार का 1968 मतदाता प्रयोग करेंगे तथा जनपद अम्बेडकरनगर में 09 मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल बनाये गये है जहां पर कुल मतदाता 2074 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें कुल 21 मतदेय स्थल स्थापित किया गया है। अयोध्या जनपद के क्षेत्र पंचायत भवन मवई, क्षेत्र पंचायत भवन रूदौली, क्षेत्र पंचायत भवन अमानीगंज, क्षेत्र पंचायत भवन मिल्कीपुर, क्षेत्र पंचायत भवन हरिग्टनगंज, क्षेत्र पंचायत भवन तारून, क्षेत्र पंचायत भवन बीकापुर, क्षेत्र पंचायत भवन मसौधा, क्षेत्र पंचायत कार्यालय सोहावल, जिला पंचायत कार्यालय भवन अयोध्या/फैजाबाद, क्षेत्र पंचायत भवन पूराबाजार, क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन मयाबाजार तथा इसी प्रकार जनपद अम्बेडकरनगर के पंचायत भवन कार्यालय कटेहरी, क्षेत्र पंचायत भवन कार्यालय अकबरपुर, क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन भीटी, क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन जलालपुर, क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन भियांव, क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन बसखारी, क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन टांडा, क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन रामनगर, क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन जहांगीरपुर कुल 21 स्थानों पर मतदेय/मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इससे सम्बंधित कार्यवाहियां स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की पूरी की जा चुकी है। सभी मतदान केन्द्रों पर दिनांक 09 अप्रैल 2022 को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान होगा। इसके लिए सम्बंधित मतदेय स्थल पर सम्बंधित मतदान कर्मी पहुंच गये है। इससे सम्बंधित मतदान समाप्ति के बाद सभी मतदान कर्मी मतदेय स्थलों से सील मतपेटिका निर्धारित स्ट्रांग रूम अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह के कार्यालय कक्ष में रखी जायेंगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है और मतगणना दिनांक 12 अप्रैल 2022 को होगी। इन कार्यो के सम्पादन हेतु 09 अप्रैल 2022 की सायं 06 बजे से लेकर 12 अप्रैल 2022 तक मतगणना समाप्ति तक निम्न अधिकारियों की ड्युटी लगायी गयी है तथा सभी लोग आयोग के निर्देशानुसार पालीवार कार्यवाही करेंगे तथा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

इसमें अनामिका श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर मो.8318798524 प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक तथा मनोज कुमार श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर मो.9670041686 अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं विनय कुमार सिंह चकबंदी अधिकारी मो.9415152498 रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक शिफ्टवार ड्युटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह आदि ने बताया है कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है तथा इस चुनाव को आप सब लोगों के सहयोग से शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के माहौल में सम्पन्न कराया जायेगा। निर्वाचन आयोग के शत-प्रतिशत निर्देशों का पालन किया जायेगा। मा0 वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि निर्धारित मतदान केन्द्रों पर स्थानीय अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों के समन्वय से हमारे पत्रकार साथी बाहर से कवरेज करेंगे कोई उनको दिक्कत नही होगी तथा इस कार्य के लिए अपने परिचय पत्र के आधार पर अपने मान्यता कार्ड के आधार पर कवरेज कर सकते है। किसी को भी अलग से कोई पास आदि जारी नही किया गया है। उपनिदेशक ने यह भी बताया कि यदि किसी को कोई परेशानी हो तो मेरे नम्बर 7080510637/9453005405 पर सम्पर्क कर सकते है।