ग़रीब बेसहारा विधवा को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास

86
डेड बाडी उठाने वाले की न उठी बाडी
डेड बाडी उठाने वाले की न उठी बाडी

ग़रीब बेसहारा विधवा को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ। कड़ाके की ठंड में पीड़ित पन्नी तान कर जीवन व्यतीत करने को मजबूर।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। ग़रीब बेसहारा विधवा को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने पर इस कड़ाके की ठंड में पीड़ित पन्नी तान कर जीवन व्यतीत करने को मजबूर है।
मामला विकास खण्ड मवई के कसारी गॉँव का है जहाँ की रजकला पत्नी स्व0 रज्जन लाल ने उचच अधिकारियों को अपनी पीड़ा बयान करते हुए कहा है कि वह विधवा बेसहारा महिला है।उसके छोटे छोटे बच्चे है जीविका पार्जन हेतु कोई साधन नही है मेहनत मजदूरी करके किसी तरह जीविका उपार्जन चला रही है।उसके पास पति से प्राप्त आवासीय भूमि है जिसपर वह पन्नी आदि तान कर गुजर बशर कर रही है।प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभ भी नही प्राप्त हुआ है।पीड़िता ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल जाए तो रहने को मकान हो जाए।