भाजपा शासन में महंगाई चरम पर-प्रभाकर द्विवेदी

118

कांग्रेस के जिला महासचिव प्रभाकर द्विवेदी ने बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना।कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने आरोप लगाया कि पेट्रोल-डीजल के साथ बिजली, पानी, सब्जी व अनाज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार महंगाई पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – जनपद के कांग्रेस के जिला महासचिव प्रभाकर द्विवेदी ने बढ़ती महंगाई कच्ची तैल व गैस के दामों में लगातार वृद्धि को लेकर जम कर निशाना साधा ।महासचिव ने कहा बीजेपी सरकार में महंगाई चरम पे हो गई है लगारता तैल ,गैस सहित विभिन्न प्रकार की वस्तु महंगा होने से आम जनमानस कांफी प्रभावित हो रहे है । गरीब परिवारों के घर अब चूल्हा भी जलाना मुस्किल हो जा रहा है।


आखिर सरकार क्या चाहती की हमारे देश के गरीब व किसान दो जून की रोटी के लिए तरसे उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा उज्जवल योजना के तहत गरीबों में गैस सिलेंडर बांटा गया अब उसमें 9 सौ का गैस कौन भरवायेंगा ।लगातार वृद्धि से अब गैस सिलेंडर को लोग कबाड़ के दुकान पर तौलने को मजबूर हो गये है ।आखिर इसका जिम्मेदार कौन है क्या बीजेपी सरकारी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह नही मोड़ रही है।