नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोलने का आवाहन आर.टी.आई. कांग्रेस के माध्यम से- प्रवीण प्रताप सिंह सेंगर

98

लखनऊ।आज माल एवेन्यू स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सूचना का अधिकार विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विभाग के चेयरमैन श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव जी ने किया। बैठक का संचालन करते हुए विभाग के मीडिया प्रभारी प्रवीन प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम हाल में हुई सड़क र्दुघटना में उन्नाव जनपद के विभाग के चेयरमैन स्व0 डी.पी. अरुण जी की आकस्मिक मृत्यु पर शोक संतप्त परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

मीडिया प्रभारी प्रवीण प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि बैठक में आये हुए सूचना का अधिकार विभाग कांग्रेस के सभी जनपदों के चेयरमैनों ने अपने एक-एक माह के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लिखित रूप से माननीय चेयरमैन जी को सौंपी जिसकी विस्तृत समीक्षा की गयी। अंत में बैठक को सम्बोधित करते हुए विभाग के चेयरमैन पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव जी ने कहा कि जो कांग्रेस सरकार ने हम सभी को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 नामक अचूक हथियार हम सबको सौंपा हैं उसका इस्तेमाल कर नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोलने का आवाहन पदाधिकारियों से किया। संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलनो को दबाने के सरकार के रवैये की भर्त्सना की गयी और बेखौफ आन्दोलन करने आवाहन भी किया गया।उक्त बैठक में रमेश श्रीवास्तव, कुंवर रफत अली खान, सीमा देबनाथ, राजेश त्रिपाठी, नितान्त सिंह (नितिन), महेन्द्र श्रीवास्तव, विभूति राम, रामानंद राजपूत, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, कीर्ति प्रकाश पाण्डेय, तहसीलदार पाण्डेय, राजेन्द्र श्रीवास्तव, अजीत सिंह चन्देल, कासिम अली, वाहिद सैफी, कैलाश प्रजापति, अनीता देवी, सुभद्रा अरुण, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।