पुलिस के घेरे में हुई सपाइयों की तैयारी

158

17 नवंबर को अरवल कीरी करवत गांव में आ रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से सटा है कार्यक्रम स्थल.

एमएलसी सुनील सिंह साजन व एमएलसी आनंद भदौरिया अचानक पहुंचे जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में.

सुल्तानपुर।समाजवादी पार्टी के चर्चित एमएलसी सुनील सिंह साजन और एमएलसी आनंद भदौरिया के अचानक पहुंचने की खबर जैसे ही पुलिस प्रशासन को लगी, दोनों नेताओं को पुलिस ने सेमरी के पास घेरे में ले लिया। पहले रोका गया, काफी नोकझोंक हुई,बावजूद इसके दोनों नेता नहीं माने तो भारी पुलिस बल के बीच जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा कार्यालय नंदी का धाम पहुंचे। जहां पर उपस्थित सपाई के बीच दोनों नेताओं ने 17 तारीख को सदर जयसिंहपुर आ रहे।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऐतिहासिक स्वागत के लिए तैयारी बैठक की। इस दौरान पुलिस की कई गाड़ियां और पुलिस प्रशासन ने बड़ी संख्या ने पुलिस बल लगा रखा था। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के 17 नवंबर को सदर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के अरवल किरी करवत गांव में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी बैठक को लेकर पहुंचे एमएलसी सुनील सिंह साजन और एमएलसी आनंद भदौरिया पुलिस के घेरे में पूर्व विधायक अरुण वर्मा के नंदी धाम कार्यालय पर पहुंचे। पुलिस घेरे में ही सपाइयों की तैयारी बैठक हुई। बाद में दोनों एमएलसी को पुलिस के घेरे में लेकर सिटी के बाहर के रास्ते से जिले की सीमा तक निकाला गया। इस दौरान सपाइयों का काफिला साथ रहा। जिले की सीमा के बाहर करने के बाद ही पुलिस विभाग ने राहत की सांस ली। फिलहाल तैयारी बैठक में जिले के सभी पदाधिकारियों एवं विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले नेताओं को दोनों एमएलसी ने जिम्मेदारी सौंपी है कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का 17 नवंबर को होने वाली रैली ऐतिहासिक होनी चाहिए।

इसमें कहीं से कोई चूक नहीं होनी चाहिए। दोनों नेताओं ने कहा कि सपा का यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। जिसमें कई लाख जनता की भीड़ होगी। भीड़ देखकर ही विपक्षियों की चूलें हिल जाएंगी। इस दौरान दोनों एमएलसी ने कूरेभार के पूर्व प्रधान असलम को माला पहनाकर स्वागत किया।तैयारी बैठक में जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, जिला महासचिव सलाउद्दीन अहमद, इसौली विधायक अबरार अहमद, उपाध्यक्ष वीरेंद्र मौर्य, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, अशोक वर्मा,अफजाल अंसारी, पप्पू रिजवान पूर्व विधायक भगेलू राम, पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सदर रजा, प्रदेश सचिव विनोद जायसवाल, राहुल उपाध्याय, विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव, हौसिला यादव, स्वामीनाथ यादव, नन्हे राम निषाद, बी.एम यादव, दीपक शुक्ला,युवा सपा नेता बृजेश यादव,इन्द्र प्रसाद यादव,व्यापार सभा जिला अध्यक्ष गुलाब जायसवाल, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष राम प्रकाश मौर्य, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष देवता दी निषाद, विनोद गौतम आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।