अयोध्या दीपोत्सव को भव्य बनाने तैयारी Preparations to make Ayodhya Deepotsav grand

66

अयोध्या में दीपावली में होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज है. आज सीएम योगी अयोध्या पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. साथ आवस्यक कार्रवाई हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया. सीएम सबसे पहले राम की पैड़ी पर पहुंचे और घाट का निरिक्षण किया. इस दौरान सीएम के साथ जयवीर सिंह, अवनीश अवस्थी उपस्थित रहे. सीएम योगी ने यहां पर पुलिस-प्रशासन के अफसरों को निर्देश दिया. भव्य दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर सीएम ने निर्देश दिया है.

अयोध्या में इस बार दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी है. इसके साक्षी खुद पीएम नरेंद्र मोदी बनेंगे. पीएम मोदी 23 अक्टूबर को अयोध्या पहुंचेग जहां पर वो सरयू आरती में सम्मिलित होंगे साथ ही राम लला के दर्शन भी करेंगे. इसी के साथ दीपोत्सव के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है. आज इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी अयोध्या पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. वही अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया.आपको बता दें कि इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी है. जानकारी के अनुसार करीब 17 लाख दीयों को जलाने की तैयारी की गई है. इसके लिए अलग अलग लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वही इस बार देश विदेश के तमाम कलाकार रामनगरी में रामलीला का मंचन करेंगे. आपको बता दें कि अयोध्या में US वियतनाम मलेशिया थाईलैंड टोबैगो श्रीलंका इंडोनेशिया रूस और नेपाल की रामलीला मंडलिया मंचन करेगी. इसी के साथ गुजरात उड़ीसा आँध्र प्रदेश कर्नाटक और मध्य प्रदेश के कलाकार भी रामलीला का मंचन करेंगे.आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य का काम भी तेजी से चल रहा है. वही मंदिर के फ़र्श पर रंगोली व पत्थरों पर डिजाइनिंग का काम भी शुरु हो चुका है. राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. वही माना जा रहा है की इसके भूतल का निर्माण वर्ष 2023 तक हो जाएगा. वही राम लला को 2024 जनवरी में मंदिर में स्थापित किया जाएगा.