राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री पथरी देवी मन्दिर में करेंगे दर्शन-पूजन

96

प्रधानमंत्री 03 जून को जनपद कानपुर देहात में राष्ट्रपति के पैतृक गांव परौंख का भ्रमण करेंगे। राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री पथरी देवी मन्दिर में दर्शन-पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर भवन स्थित डॉ0 आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण/पुष्प अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री ‘मिलन केन्द्र’ का भ्रमण कर महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन करेंगे। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के गांव परौंख में आयोजित सार्वजनिक समारोह में सम्मिलित होंगे। समारोह में कानपुर देहात पर केन्द्रित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जाएगा। राष्ट्रपति और परौंख गांव पर केन्द्रित डॉक्युमेण्ट्री का प्रदर्शन होगा। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 03 जून को जनपद कानपुर देहात में राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द जी के पैतृक गांव परौंख का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान राष्ट्रपति जी तथा प्रधानमंत्री जी पथरी देवी मन्दिर में दर्शन-पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री जी डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर भवन स्थित डॉ0 आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण/पुष्प अर्पित करेंगे। तत्पश्चात् प्रधानमंत्री जी ‘मिलन केन्द्र’ का भ्रमण कर महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन करेंगे। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति जी के पैतृक आवास ‘मिलन केन्द्र’ को उनकी इच्छानुसार सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था। इसे सामुदायिक केन्द्र (मिलन केन्द्र) के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। 


राष्ट्रपति था प्रधानमंत्री गांव परौंख में आयोजित सार्वजनिक समारोह में सम्मिलित होंगे। यहां पर प्रधानमंत्री जी आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। यहां पर निर्मित सेल्फी प्वाइण्ट पर प्रधानमंत्री जी तथा अन्य विशिष्ट महानुभावों द्वारा सेल्फी ली जाएगी। प्रधानमंत्री द्वारा इस समारोह में कानपुर देहात पर केन्द्रित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जाएगा। यहां पर वे जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी तथा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल जी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया जाएगा। इस समारोह में राष्ट्रपति जी और परौंख गांव पर केन्द्रित डॉक्युमेण्ट्री का भी प्रदर्शन होगा।