3 जून को राष्ट्रपति का कानपुर आगमन

70

03 जून को राष्ट्रपति का कानपुर आगमन, अन्य जनपदों का भी कर सकते हैं भ्रमण।

अजय सिंह

कानपुर। चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर कल हैलीकॉप्टरों की लैंडिंग का रिहर्सल किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित कानपुर दौरे के कार्यक्रम के एलान से पहले रिहर्सल किया गया है। रिहर्सल के दौरान एयरफोर्स के अधिकारियों के अलावा प्रशासन और पुलिस के अफसर भी उपस्थित रहे।डीएम और पुलिस कमिश्नर ने सिविल लाइंस स्थित मर्चेंट चैंबर में तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियो को निर्देश दिए। बता दें, 3 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कानपुर आ रहे है। दो दिन शहर में रहने का प्रस्तावित कार्यक्रम है।

वह सुबह 9.30 बजे वह दिल्ली से लखनऊ के रास्ते चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। फिर यहाँ से कानपुर देहात के परौख में प्रस्तावित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और उसके बाद कानपुर स्थित सर्किट हाउस में रुकेंगे। फिर यहां से एक अन्य जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा सकते हैं। 4 जून शहर में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। सूत्रों के अनुसार गोरखपुर के अलावा राष्ट्रपति लखनऊ, वाराणसी और संतकबीर नगर भी जा सकते हैं।