संचारी रोगों की रोकथाम दस्तक अभियान-नितीश कुमार

80

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि संचारी रोगों की रोकथाम हेतु 02 अप्रैल से 30 अप्रैल एवं दस्तक अभियान 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित किया जाय। उन्होंने संचारी रोगों की रोकथाम तथा साफ-सफाई के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संवेदीकरण, नगरीय क्षेत्र में मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड-19 तथा संचारी रोगों के विषय में निरंतर जागरूकता बनाए रखना तथा कोविड-19 रोग लक्षण युक्त व्यक्तियों को मेडिसिन उपलब्ध कराने में सहयोग करना, शहरी क्षेत्रों में फागिंग करवाना, पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास विभाग द्वारा जनसंपर्क तथा जनजागरण, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वेक्टर कंट्रोल, वातावरणीय स्वच्छता का कार्य किया जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर संवेदीकरण किया जाना, कुपोषित बच्चों चिन्हींकरण एवं पोषाहार वितरण, कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर पुनर्वास केंद्रों पर भेजना, विकलांग बच्चों के प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था के लिए विकलांग कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर सहयोग प्राप्त करना का कार्य सौंपा गया। शिक्षा विभाग द्वारा अभिभावकों-शिक्षकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कोविड-19, दिमागी बुखार एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु संवेदीकरण किया जाए, विशेषकर सुरक्षित पीने का पानी, शौचालय का प्रयोग, खुले में शौच के नुकसान पर जोर दें। संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह अप्रैल 2022 को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपील की है।

मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि रवि विपणन वर्ष 2022-23 मे न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत अयोध्या संभाग के जनपदो अंबेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी में 01 अप्रैल से गेंहू खरीद शुरू हो जायेगी। सभी जनपदो मे सरकारी गेंहू खरीद केन्द्रो की स्थापना एवं उन पर जरूरी संसाधनो एवं सुविधाओ की व्यवस्था की जा रही है। मण्डलायुक्त ने बताया कि शासन द्वारा गेहूं खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रूपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। संभाग के जनपदो मे संचालित होने वाले गेहू क्रय केंद्रो पर गेहूं विक्रय करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ लेने हेतु किसानो को खाद्य एवं रसद विभाग की वेवसाइट पर स्वयं या साइबर कैफे व अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर नवीन किसान पंजीकरण अथवा पूर्व पंजीकरण का नवीनीकरण कराना होगा। जो 16 मार्च से प्रारंभ हो चुका है। किसान अधिक से अधिक संख्या मे पंजीकरण कराये तथा अपना गेहूं सरकारी क्रय केन्द्रो पर विक्रय कर न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठाये। उक्त जानकारी संभागीय खाद्य नियंत्रक अयोध्या संभाग ने दी है।


संचारी रोग नियंत्रण अभियान शपथ – हम अपने गांव, ब्लॉक, जनपद और देश को रोग मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम शपथ लेते हैं कि व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे, अपने गांव और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समुदाय को साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। संचारी रोग हमारे गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकते हैं। हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोगों से लड़ाई में हम हर संभव प्रयास करेंगे कि हमारे परिवार और समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें। हमारे गांव अथवा हमारे आस-पास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे।