प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-सबको राशन मुफ़्त राशन

131

‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत 05 अगस्त, 2021 को उ0प्र0 में 81 लाख 58 हजार 642 राशन कार्डों के माध्यम से 03 करोड़ 42 लाख 03 हजार 776 लाभार्थियों को 01 लाख 71 हजार 18 मीट्रिक टन निःशुल्क खाद्यान्न वितरित‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के पूरे प्रदेशमें उचित दर की दुकानों के माध्यम से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गयाकार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से सीधा संवाद कियाकार्यक्रम में उ0प्र0 के मुख्यमंत्री जनपद अयोध्या से वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए


लखनऊ । ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत आज 05 अगस्त, 2021 को पूरे प्रदेश में उचित दर की दुकानों के माध्यम से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत पात्र लाभार्थियों को वॉटर प्रूफ बैग में सभी जनपदों में राशन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जनपद अयोध्या से वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत 05 अगस्त, 2021 को खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में 81 लाख 58 हजार 642 राशन कार्डों के माध्यम से 03 करोड़ 42 लाख 03 हजार 776 लोगों को लाभान्वित किया गया। इसके तहत 01 लाख 71 हजार 18 मीट्रिक टन निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया।