आयुष्मान गोल्डेन कार्ड की प्रगति Progress Of Ayushman Golden Card

122

अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में मण्डलीय श्रम बन्धु की बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम पंजीकृत श्रमिकों के विगत माह में बनाये गये आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जनपद अम्बेडकरनगर व अमेठी द्वारा बनाये गये गोल्डेन कार्ड के प्रगति की स्थिति संतोषजनक न होने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मण्डल में सभी पंजीकृत श्रमिकों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड शत प्रतिशत बनाया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल में निर्माण श्रमिकों का व्यापक माध्यम से प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण कराया जाय। उन्होंने मण्डल में अधिष्ठान/कार्यस्थल पंजीकरण की समीक्षा की तथा संग्रहित उपकर की आनलाइन फीडिंग न करने वाले विभागों को तत्काल आनलाइन फीडिंग कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने जनपद बाराबंकी व अमेठी में नियमित जिला स्तरीय श्रम बन्धु की बैठक न किये जाने के कारण सहायक श्रमायुक्त बाराबंकी तथा अमेठी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।

उन्होंने भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं में आवेदन पत्रों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा करते हुये कहा कि जो भी श्रमिक योजना हेतु पात्र है उनका आवेदन पत्र प्राप्त कर उन्हें लाभ दिया जाय। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले रेहड़ी पटरी दुकानदारों को अभियान चलाकर पात्रता के आधार पर प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना से जोड़ा जाय। मण्डलायुक्त ने श्रम विभाग को सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों हेतु विभाग एवं एजेंसी के मध्य किये गये कान्टेªक्ट का अध्ययन कर कान्टेªक्ट में अधिनियमित शर्तो को शत प्रतिशत लागू करवाने के निर्देश दिये।

बैठक में उपस्थित श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सुबह लेबर चौक/सड़कों पर जो श्रमिक एकत्रित होते है उनके लिए एक स्थायी जगह चयनित करने की मांग की गयी जिस पर मण्डलायुक्त ने उपश्रमायुक्त अयोध्या को स्थान चयन हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी मण्डलीय श्रम बन्धु की बैठक में मण्डल के सभी जिलों से श्रमिक यूनियन के सदस्यों को भी बुलाया जाय, जिससे उनकी समस्याओं को इस फोरम के माध्यम से सुनकर उनका निराकरण किया जा सकें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या श्रीमती अनिता यादव, मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी एकता सिंह, अपर जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर,अमेठी,सुल्तानपुर,संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन,उपश्रमायुक्त अयोध्या सहित श्रम विभाग के सभी अधिकारी तथा श्रमिक संगठन एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।