21 व 27 नवम्बर को मतदान का जनसामान्य विशेष अभियान

80

जनसामान्य विशेष अभियान 21 व 27 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर जाकर निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु आवेदन जमा करें

प्रतापगढ़। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आलेख्यप्रकाश दिनांक 01 नवम्बर 2021 को किया जा चुका है। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 नवम्बर से दावे आपत्तियां प्राप्त की जा रही है जो दिनांक 30 नवम्बर तक दावें एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। उन्होने बताया है कि दिनांक 21 नवम्बर एवं 27 नवम्बर को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित है। कार्यक्रम का सफल बनाने हेतु लोकवाणी, एन0आई0सी0 में डिस्ट्रिक्ट काल सेन्टर की स्थापना की गयी है जिसका टोल फ्री नम्बर 1800-180-1950 है।


उन्होने समस्त जनसामान्य से अनुरोध किया है कि जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष हो गयी हो या 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो यदि उनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नही है तो वह दिनांक 21 नवम्बर एवं 27 नवम्बर को अपने मतदान केन्द्र या सम्बन्धित तहसील में खुले मतदाता पंजीकरण केन्द्र से सम्पर्क कर फार्म प्राप्त कर सम्पूर्ण विवरण कर पता आयु का प्रमाण पत्र संलग्न कर सम्बन्धित के पास आवेदन जमा कर सकते है।