PWD टेंडर अनियमितता पहुंचा मुख्यमंत्री दरबार

119

बाराबंकी पीडब्लूडी  टेंडर अनियमितता मामला पहुंचा मुख्यमंत्री दरबार। अयोध्या के अधीक्षण अभियंता केके पाहुजा और अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड 1 के खिलाफ हुई शिकायत। शिकायतकर्ता अश्वनी गुप्ता कहते है,कि दोनों अभियंताओं की पक्षपात स्वेक्षाचारिता तथा अपनो को लाभ की ये समझी स्थापित नीति है,मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि आखिर समान प्रकृति के काम तथा कम धनराशि काम मे अलग अलग शर्ते क्यों ? उनका ये भी कहना है कि बहराइच स्थित 17 करोड़ के काम मे 2 तथा रायबरेली के 57 करोड़ के काम मे 3 स्मूथ रोलर,समान प्रकृति के काम अगर मांगे गए है तो 6 करोड़ के काम मे 4 स्मूथ की आवश्यकता क्या है ? उनका ये भी कहना है कि दोनों अभियंताओं ने शासनादेश दिनांक 12/04/2021 का जानबूझकर उलघन तथा उपरोक्त शर्त  इस लिए रखी गयी जिससे जिससे अधिक लोग प्रतिभाग न कर सकें,उनका कहना है कि अभियंता द्ववय के चहेतों को काम दिया जाने का ये प्रयास है। श्री गुप्ता का ये भी कहना था कि शासन की मंशा विना बिड सेकयोरिटी के अधिक से अधिक लोगों को प्रतिभाग कराकर प्रतिस्पर्धा कराने के साथ ही सड़क निर्माण में शासकीय धन की बचत करना है साथ ही  अधिक से अधिक निविदा शुल्क प्राप्त कर राजस्व बृद्धि करना भी है ,जो राज्य के आर्थिक हित का मूल विषय है  जिसका उलघन दोनों अभियंताओं ने जानबूझकर किया है। उन्होंने इस प्रकरण की शासन स्तर पर समिति गठित जांच कराए जाने की मांग की।