जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी-राम बिलास

73

जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी।वैश्य समाज 100 सीटों पर लड़ेगा विधानसभा चुनाव।भारतीय जन कल्याण पार्टी का स्थापना दिवस समारोह।

राकेश यादव

लखनऊ। वैश्य समाज अब राजनैतिक दलों का पिछलग्गू नही रहेगा। वह राजनीति में भागीदारी की लड़ाई खुद लड़ेगा। इसके लिए 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव भी लड़ेगा। यह बात सोमवार को गन्ना संस्थान के सभागार में भारतीय जनकल्याण पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में पार्टी के अध्यक्ष राम विलास साहू ने कही।

उन्होंने कहा कि आबादी में 22.5 प्रतिशत होने के बावजूद राजनैतिक दलों ने सिर्फ उनका इस्तेमाल किया है। अब वह अपनी लड़ाई स्वयं ही लड़ेंगे। उन्होंने समाज के लोगों से आवाहन किया कि हक की लड़ाई अब मांगने से नहीं मिलने वाली है। हक के लिए लड़ाई लड़नी होगी। इस मौके पर आरके साहू ने कहा कि वैश्य समाज संख्या के हिसाब से प्रदेश में 22.5% है। वैश्य समाज जुझारू व ईमानदार समाज है हमारे समाज के बहुतायत डॉक्टर इंजीनियर गांव से निकलकर काम कर रहे हैं वैश्य समाज अब शोषण से बाहर निकलना चाहता है जिसके लिए हम एक राजनीतिक पार्टी बनाकर अपने लोगों को साथ जोड़कर उनका हक दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। श्री साहू ने कहा कि हमारा संख्या बल जिस विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा होगा वहाँ हम अपना प्रत्याशी 2022 विधानसभा चुनाव में उतारेंगे।

इसके अलावा कार्यकम में पार्टी के संयोजक मोहन गुप्ता, रत्ती लाल गुप्ता, शोभनाथ गुप्ता, बिहार के इंद्र भूषण प्रसाद, जितेंद्र गुप्ता ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीति में सांसद/विधायक बनने के लिए संघर्ष करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। समाज मे हमारी जितनी भागीदारी उतना हमें हक मिलना चाहिए इसके लिए आप सब लोग को जागरूक होकर काम करना होगा।