विगत 40 वर्षो से अयोध्या में रामायण मेले का आयोजन

86

अयोध्या। विगत 40 वर्षो से अयोध्या में रामायण मेले का आयोजन होता है यह आयोजन रामायण मेला समिति एवं जिला प्रशासन के सहयोग से होता है इसके अध्यक्ष पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास, महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार शीतला सिंह जी, कोषाध्यक्ष दीपकृष्ण वर्मा जी और कार्यालय मंत्री नन्दकुमार मिश्र जी एवं संगठन मंत्री कमलेश सिंह जी आदि इसके मुख्य सहयोगी है। आज मेले के दूसरे दिन मेला समिति द्वारा प्रकाशित पत्रिका तुलसी दल का विमोचन अपर आयुक्त प्रशासन शिवपूजन द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल आवश्यक बैठकों में शामिल होने के कारण इसमें शामिल नही हो सकें। उनका संदेश उप निदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह द्वारा दिया गया तथा बताया गया कि मण्डलायुक्त ने कहा है कि आगामी कार्यदिवस पर जिसमें मैं शामिल होने का प्रयास करूंगा। आज अचानक मैं बैठक में शामिल नही हो सका तथा इस रामायण मेले के आयोजन में मेला समिति के अलावा शासन प्रशासन आपेक्षित सहयोग करेगा। इस अवसर पर अपर आयुक्त शिवपूजन द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि ऐसे मेलो के आयोजन से नये लोगों को भगवान राम के चरित्र को जानने में मदद मिलेगी तथा आज श्रीराम विवाह का पावन दिन है इस अवसर पर मैं सभी को बधाई देते हुये इस रामायण मेले को आपेक्षित शासन प्रशासन के सहयोग का आश्वासन देता हूं। मेला प्रारम्भ होने के पूर्व गोस्वामी तुलसी दास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा दीप प्रज्जवलन किया गया।


  आज के प्रवचन में मुख्य रूप से अनेक संतों ने प्रवचन दिया तथा इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रसिद पीधाधीश्वर जनमेजय शरण सहित अन्य महात्माओं द्वारा प्रवचन किया गया। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा मंच के संचालन एवं कमलेश दास/ पुरूषोत्तम दास जी द्वारा विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया गया। पत्रकार सूर्य नारायण सिंह, समिति के कोषाध्यक्ष दीपक कृष्ण वर्मा, नन्द कुमार मिश्र आदि द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर प्रकाशित पुस्तिका के सम्पादक डा0 जर्नादन उपाध्याय द्वारा सभी का स्वागत किया गया तथा कहा गया कि यह पत्रिका विगत 40 वर्षो से प्रकाशित हो रही है तथा इसमें भगवान राम एवं मानस के विभिन्न पहलुओं को व्याख्या के माध्यम से उजागर किया गया। मैं आज इस उक्त अवसर पर मुझको सम्मानित करने एवं आभार व्यक्त करने का मौका मिल रहा है जिससे मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उक्त अवसर पर संस्था के अनेक पदाधिकारी जिसमें पेड़ा बाबा सहित अनेक पत्रकार, गणमान्य व्यक्ति तथा बुद्विजीवी तथा श्रद्वालु एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी/सहायक उपस्थित थे। रामायण मेला स्थल पर शासन की रीतियों पर आधारित एवं रामकथा पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी गयी है। आगामी मेला 9 दिसम्बर एवं 10 दिसम्बर 2021 को चलेगा जिसमें कार्यक्रम 2 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 8 से 9 बजे तक चलेगा। इसमें रामलीला, भजन, रामसीता का विवाह, कथक नृत्य, अवधी लोक गायन आदि होगा। इसमें सभी को आमंत्रित किया गया है। कोई भी व्यक्ति आकर इसमें भाग ले सकता है।