दिव्यांगजनो के सहायक बने रामचन्द्र

240
दिव्यांगजनो के सहायक बने रामचन्द्र
दिव्यांगजनो के सहायक बने रामचन्द्र

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

अयोध्या/भेलसर। दिव्यांगजनो के सहायक बने रामचन्द्र,विधायक रामचन्द्र यादव दिव्यांगजनो के बने सहायक वितरण कि ट्राई साइकिल। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से शुक्रवार को रूदौली ब्लॉक कार्यालय परिसर में ट्राई साइकिल वितरण का आयोजन किया गया। भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने 35 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया।ट्राई साइकिल वितरण से पूर्व दिव्यांग जन अधिकारी और बीडीओ अखिलेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव को बुके भेंट किये।


विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा शासन की मंशा है कि दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए।प्रधानमंत्री को गरीबी की अहसास है।इसलिए वह गरीबों के हित के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं। आयुष्मान भारत,उज्ज्वला गैस,प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं के माध्यम से गरीबी हटाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन विरोधी दलों को मोदी की कार्यशैली रास नहीं आ रही है, क्योंकि जब गरीबी दूर हो जाएगी और जातिवाद की दीवारें टूट जाएंगे तो विरोधी दल राजनीति किसके सहारे करेंगे।

READ MORE-खुशहाल होता उत्तर प्रदेश-मुख्यमंत्री

भाजपा विधायक रामचंद्र यादव संस्थानों, संगठनों और योजनाओं के जरिये दिव्यांगजनों का पुनर्वास सुनिश्चित करने, उन्हें सक्षम बनाने तथा सशक्त बनाने के लिए एक वातावरण तैयार कर रहे हैं। वह दिव्यांगजनों को समान अवसर प्रदान करना चाहते हैं। जिससे दिव्यांगजनों के अधिकार सुरक्षित हो सकें। दिव्यांगजनों भी समाज में एक उत्पादक शख्सियत के तौर पर अपनी भूमिका दे सकें।

किसी भी तरह की हीन भावना को मन में न रखें और शारीरिक क्षमता के अनुरूप अपने पसंद का कार्य करें।ट्राइसाइकिल और अन्य उपकरण देने के ऐप पर पढ़ें सरकार की यही मंशा है।कहा दिव्यांग पेंशन में बढोत्तरी कर प्रदेश सरकार ने इसे 1500 कर दिया है।जो सराहनीय कदम है। इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण जन अधिकारी जय नाथ गुप्ता,बीडीओ अखिलेश गुप्ता,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,रविकांत तिवारी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अन्नू सिंह,एडीओ आईएसबी भगवानदीन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। दिव्यांगजनो के सहायक बने रामचन्द्र