भव्यता एवं आकर्षक का केन्द्र बना रामनवमी मेला

79

अयोध्या । जनपद अयोध्या में चल रहे चैत्र रामनवमी मेले को भव्यता एवं आकर्षक बनाने के लिए मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव सूचना, मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, सूचना निदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सूचना विभाग अयोध्या द्वारा जनपद अयोध्या एवं अयोध्या धाम परिक्षेत्र में प्रचार एजेंसियों के माध्यम से एलईडी वाहन, डिस्प्ले बोर्ड व होर्डिंग्स की स्थापना सूचना निदेशालय लखनऊ स्तर से करायी गयी है। आलाधिकारियों ने बताया कि चैत्र रामनवमी मेला मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में महत्वपूर्ण है, जिसके क्रम में उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने नामित प्रचार एजेंसियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक दशा में कल दिनांक 06 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 बजे तक स्थापित कर संचालित की जाय और शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ साथ राममय माहौल स्थापित किया जाय। उपनिदेशक सूचना ने बताया कि नवरात्रि एवं रामनवमी त्यौहार के लिए 150 होर्डिंग्स, 200 स्टैण्डी, 05 डिस्प्ले बोर्ड एवं 10 एलईडी वैन शासन की योजनाओ के प्रचार-प्रसार के लिए मेला क्षेत्र में स्थापित की गई है। इसके साथ ही रामनवमी मेले को और अकर्षक एवं मनोरंजक बनाने के लिए 08 सांस्कृतिक दलो को दायित्व निर्धारित किये गये है जो भजन, लोकगीत, नुक्कड़ नाटक आदि लोक विधााओ से श्रद्धालुओ को मनोरंजित करेंगे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक दलो द्वारा भजन संध्या स्थल, गुप्तार घाट, दिगम्बर अखाड़ा, तुलसी स्मारक भवन, बाल्मीकि भवन, दिगम्बर जैन मंदिर, तुलसी उद्यान, गॉधी आश्रम व कनक भवन पर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर उप निदेशक सूचना ने सभी प्रचार एजेंसी व सांस्कृतिक दलो को भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित भजन, लोकगीत आदि कार्यक्रम व शासन की योजनाओ का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है।

मंडलायुक्त नवदीप रिणवा एवं पुलिस महानिरीक्षक के0पी0 सिंह ने जनपद में चल रहे चैत्र रामनवमी मेले को भव्यतः एवं शांतिपूर्ण ढंग के साथ सम्पन्न कराने के लिए मेले में लगे अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि मेला परिसर में साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश आदि की आपूर्ति नियमित बनाये रखें। उन्होंने कहा कि अगामी दिनांक 07 अप्रैल 2022 से काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है, उसके लिए सभी तैयारिया समय पर पूर्ण कर ली जायें। मण्डलायुक्त ने प्रतिदिन बढ रहे गरमी के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुये चिकित्सा विभाग को स्थापित केन्द्रों पर पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था, नगर निगम को विभिन्न स्थानों पर पेयजल व साफ सफाई की व्यवस्था, परिवहन विभाग को पर्याप्त बसों की व्यवस्था सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। पुलिस विभाग को भी सर्तक रहने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने मेले में पधार रहे श्रद्धालुओं से अपील करते हुये कहा है कि मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करे तथा विभिन्न स्थानों पर लगें प्रशासनिक अधिकारियों व कार्मिको को अपनी ड्युटी का निर्वाहन करने दे, यदि किसी श्रद्धालु को किसी भी किस्म की समस्या हो तो नजदीकी सहायता केन्द्र पर सम्पर्क करे।