रौज़ागांव चीनी मिल ने तहसील में आम जन के लिए लगवाए वाटर कूलर

78

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

रौज़ागांव चीनी मिल ने तहसील में आम जन को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के मद्देनजर उपजिलाधिकारी आरओ और वाटर कूलर सौंपा।

अयोध्या / भेलसर। रौज़ागांव चीनी मिल के अधिकारियों ने तहसील में आम जन को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के मद्देनजर बुधवार को उपजिलाधिकारी विपिन सिंह को आरओ और वाटर कूलर सौंपा। रोजा गांव चीनी मिल के सहायक गन्ना प्रबंधक अजीत राय ने बताया क्षेत्रीय तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों किसानों कि को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता बनाए रखने के लिए बलरामपुर ग्रुप ने आरओ और वाटर कूलर तहसील में लगवाने का निर्णय लिया था।

एसडीएम विपिन सिंह ने बताया वाटर आरओ और वाटर कुलर की स्थापना होने के बाद शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा।इस अवसर पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,राजस्व निरीक्षक रामकेवल यादव,विश्वनाथ सिंह,लेखपाल सुभाष मिश्रा,यशवंत प्रताप व रोशन कुमार आदि मौजूद रहे।