रेणुका आज केन्द्र के लिए होगी कार्यमुक्त

87

रेणुका आज केन्द्र के लिए होगी कार्यमुक्त,राजीव कुमार व कुमार कमलेश होंगे रिटायर.

अपर मुख्य सचिव राजस्व व बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार को राज्य की सेवा से केंद्रीय प्रति नियुक्ति के लिए कार्य मुक्त हो जायेगी 1987 बैच की आईएएस अधिकारी रेणुका को केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रायलय में सचिव बनाया गया है उनके केन्द्र में जाने से दो बड़े विभाग खाली हो रहे है.

इसके अलावा आज ही लंबे समय से निलंबित चल रहे 1983 बैच के IAS अधिकारी राजीव कुमार तथा नियोजन व कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के अपर मुख्य सचिव व 1986 बैच के IAS अधिकारी कुमार कमलेश रिटायर हो रहे है.सरकार को इन विभागों में नए अफसरों की तैनाती करनी होगी .

साथ ही राजस्व परिषद के चेयरमैन का भी पद पिछले दो माह से ख़ाली है बताया जा रहा है कि कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को डर है कि उन्हें ही राजस्व परिषद भेजा जा सकता है इसीलिए राजस्व परिषद के मुखिया के चयन का विषय मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत ही नहीं किया जाता है पहली बार ऐसा महत्वपूर्ण पद दो माह से ख़ाली है .