स्वाधीनता आन्दोलन में शहीदो के प्रति श्रद्धाजलि

137

महराजगंज शहीद स्थल पर प्रभारी मंत्री एवं विधायक गण ने श्रद्धाजलि अर्पित किया गया ।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज 4 फरवरी 2021जिला प्रभारी मंत्री व युवा कल्याण एव पंचायती राज्य स्वतंत्र प्रभार उपेन्द्र तिवारी द्वारा शहीद स्मारक स्थल विशुनपुर गबडुआ में चौरी – चौरा शताब्दी समारोह राष्ट्रगान के साथ दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया गया,तथा स्वाधीनता आन्दोलन में शहीदो के प्रति श्रद्धाजलि अर्पित किया गया ।इस अवसर पर स्वाधीनता में शहीद सुखराम पुत्र बेचन,झिनकू पुत्र मानिक व काशीनाथ पुत्र हरदयाल को अग्रेज सिपाहियों द्वारा गोली मार दी गयी थी जिसमें तीनो लोग शहीद हुए तथा 15 लोग घायल हुए । जिन्हे प्रभारी मंत्री द्वारा साल भेट कर सम्मानित भी किया गया । यह शताब्दी समारोह पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रमो के अन्तर्गत मनाया जायेगा । शहीद ग्रामो को विभिन्न योजनाओ से भी सतृप्त करने की भी योजना है गाव द्वारा सात मांगो का पत्र मा0 मंत्री को दिया गया जिसे पूरा करने हेतु आश्वासन भी दिया गया ।

इस अवसर पर रूप नारायण इण्टर कालेज बसन्तपुर,बंजरगी सिंह इण्टर कालेज ढुडिला,विशुनपुर के बच्चो द्वारा प्रभातफेरी भी निकाली गयी तथा एन0सी0सी0कैडेट बच्चो ने फास्ट मार्च किया गया । विविधता में एकता राष्ट्रयगीत गाया गया । इस अवसर पर पनियरा विद्यायक ज्ञानेन्द्र सिंह,सदर विद्यायक जयमगंल कन्नौजिया,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार ने भी शताब्दी समारोह में उपस्थित लोगो को सम्बोधन किया । मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,ज्वाइट मजिस्टेट एस0ड0एम0साई तेजा सीलम,तहसीलदार सदर,बी0डी0ओ0घुघुली सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे । सभा का सचालन डी0आई0ओ0एस0अशोक कुमार सिंह ने किया ।

जनता इण्टर कालेज में बच्चों ने चौरी चौरा के शहीदों को नमन अर्पण किया

जिले के पुरन्दरपुर क्षेत्र के जनता इंटर कालेज के शिक्षको सहित बालक एवम बालिकाओं ने भव्य पद यात्रा द्वारा चौरीचौरा महोत्सव का शुभारंभ किया ,पद यात्रा जनता इंटर कालेज पुरंदरपुर से आरंभ होकर पुरन्दरपुर देवपुर होते हुए विद्यालय पर लौटी बच्चो के नारो एवम् अपने भाषण में शहीदों के प्रति नमन अर्पण से आम जन मानस चौरीचौरा एवम् अमर शहीदों के प्रति सम्मान में जयकारे लगाने लगे पद यात्रा का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरूण कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर किया।