अयोध्या विजन डाक्यूमेण्ट 2047 की समीक्षा बैठक

94

अयोध्या। अयोध्या को एक विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने तथा भव्य एवं समग्र विकास के दृष्टिगत मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में अयोध्या विजन डाक्यूमेण्ट 2047 के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण के प्रगति, डेवलेपमेंट आफ अयोध्या एयरपोर्ट अयोध्या का 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है दिसम्बर 2022 तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। रनवे के पानी को एयरपोर्ट के बाउड्रीवाल के किनारे से पानी निकालने की व्यवस्था हेतु डेªनेज का प्लान का पूरा प्रारूप/प्रस्ताव बनाकर अयोध्या विकास प्राधिकरण को यथाशीघ्र प्रस्तुत करें। एन0एच0ए0आई0 रायबरेली मार्ग (एनएच-330 ए) की प्रगति समीक्षा में मानसून से पूर्व जहां जमीन उपलब्ध हो वहां पर जीएसवी का कार्य पूर्ण करने का प्रयास कर रही है। बैठक में पी0डी0 एन0एच0ए0आई0 ने रायबरेली मार्ग की प्रगति तथा इसमें आधुनिक सुविधाओं व इसके कार्य के प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। अयोध्या बाईपास टैªफिक आवागमन की सुचारू एवं आधुनिक टैªफिक व्यवस्था भविष्य में लोगों से आवागमन में वृद्वि को ध्यान में रखकर बनायें। बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय राजा, डी0एफ0ओ0, पी0डी0 एन0एच0ए0आई0, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, ए0डी0एम0 वित्त एवं राजस्व, ए0डी0एम0 कानून व्यवस्था, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण, सहित सम्बंधित विभागों एवं कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।