रु0 50 करोड़ से अधिक लागत के भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक

90

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में रु0 50 करोड़ से अधिक लागत के भवन निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में रु0 50 करोड़ से अधिक लागत के भवन निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।  अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं के सम्बन्ध में प्रगति माइलस्टोनवार प्रस्तुत की जानी चाहिए। चिकित्सा शिक्षा विभाग के जिन मेडिकल काॅलेजों हेतु ठेकेदार आवंटित हो गये हैं और कतिपय भवनों का ध्वस्तीकरण किया जाना अपेक्षित है तो इस सम्बन्ध में सम्बन्धित सीएमएस/सीएमओ एवं जिलास्तरीय समिति द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से ध्वस्तीकरण प्रस्ताव चिकित्सा शिक्षा विभाग को शीघ्र प्रेषित किया जाये।

निर्माण हेतु जरूरी फायर तथा पर्यावरण आदि एनओसी हेतु आवेदन किया जाना है तो इस सम्बन्ध में चिकित्सा शिक्षा विभाग से निर्देश निर्गत किये जायें। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि जिन जिलों में अस्पतालों के निकट भूमि का अधिग्रहण किया जाना है तो इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा अटल आवासीय विद्यालयों हेतु जो प्री फायर, पर्यावरणीय एनओसी आदि हेतु आवेदन किया जाना है, के सम्बन्ध में क्षेत्रीय श्रम अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश निर्गत कर दिये जायें।  बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव लोक निर्माण विभाग समीर वर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।