रीता बहुगुणा के पुत्र मयंक सपा में हो सकते हैं शामिल….!

96

प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र मयंक जोशी सोमवार शाम सपा में शामिल हो सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें लखनऊ कैंट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।मयंक सोमवार शाम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात के बाद उनके पार्टी में आने और चुनाव लड़ने की दिशा तय होगी।

मयंक जोशी को कैंट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। सपा में अभी तक कैंट से महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, पवन मनोचा और सौम्या भट्ट सहित आठ लोगों ने आवेदन किया है।रीता जोशी ने भाजपा नेतृत्व से अपने पुत्र के लिए टिकट की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि इसके लिए वह सांसदी से इस्तीफा भी दे सकती हैं लेकिन नेतृत्व ने उनके पुत्र को टिकट नहीं दिया।रीता जोशी फिलहाल दिल्ली में ही हैं,उन्होंने कहा कि लखनऊ कैंट से पार्टी उम्मीदवार के नाम का औपचारिक ऐलान होने के बाद ही वह लखनऊ वापस लौटेंगी। भाजपा नेता ने कहा कि कार्यकर्ताओं और समर्थकों का बेटे के टिकट को लेकर बहुत दबाव है इसलिए वह दिल्लीं में ही रुकी हुई हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दलबदल के बीच लंबे वक्त से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा की नाराजगी भी में चर्चा है, दरअसल, रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि उनके बेटे ने लखनऊ कैंट से टिकट मांगा है। हालांकि, इस सीट से अपर्णा यादव समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता उम्मीदवारी कर रहे हैं,ऐसे में भाजपा के लिए कैंट सीट सिर दर्द बनी हुई है।रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मेरा बेटा 12 साल से भाजपा में काम कर रहा है। ऐसे में उसने टिकट मांगा है, यह उसका अधिकार भी है। उन्होंने कहा था कि उनके बेटे को टिकट देती है, तो वे सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा, ये बात उन्होंने भाजपा नेतृत्व को भी बता दी है।