ग्राम प्रधान पद के हुए उपचुनाव में सबीना बानो एक वोट से विजयी

95

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां

अयोध्या/भेलसर। विकास खण्ड मवई के ग्राम हुनहुना में ग्राम प्रधान पद पर हुए उपचुनाव में सबीना बानो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शाइस्ता बानो को कड़े मुकाबले में एक मत से पराजित किया।सोमवार को ब्लाक मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई।1020 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।सबीना बानो को 505 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी शाइस्ता बानो को 504 मत मिले।

11 मत अवैध घोषित किये गये।ज्ञात हो कि गत 15 अप्रैल को हुए पंचायत चुनाव में मुजाहिद अनवर की पत्नी शाहिदा खातून 53 वोटों से विजयी हुई थी।मतगणना से पूर्व ही शाहिदा खातून की मृत्यु हो गयी थी।मुजाहिद अनवर ने उपचुनाव में अपनी बहू सबीना बानो को प्रत्याशी बनाया था।जबकि एजाज अहमद ने भी अपनी बहू शाइस्ता बानो को प्रत्याशी बनाया था। एजाज अहमद की गिनती क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेताओं में की जाती है।

दोनों प्रत्याशियों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला।मतगणना के दौरान दोनों दलों के बीच धड़कने बढ़ती रहीं।अन्त में सबीना बानो बाजी मार ले गयीं तथा मात्र एक वोट से विजयी घोषित हुई।ब्लाक मवई में मात्र एक गांव के हुए चुनाव में क्षेत्र वासियों की निगाहें लगी रही।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव पुलिस बल के जवानों के साथ मतगणना स्थल पर जमे रहे।