विधानसभा अध्यक्ष से मिले संदीप बंसल

191
विधानसभा अध्यक्ष से मिले संदीप बंसल
विधानसभा अध्यक्ष से मिले संदीप बंसल

विधानसभा अध्यक्ष से मिले संदीप बंसल भेंट की पुस्तक,साधारण व्यक्ति की असाधारण कहानी।

अजय सिंह

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से उनके सरकारी आवास 16 कालिदास मार्ग पर उनसे मिले उन्होंने डॉ शैलेश पांडे द्वारा लिखित पुस्तक साधारण व्यक्ति की असाधारण कहानी सुभाष चंद्र बंसल विधानसभा अध्यक्ष को भेंट की और अंग वस्त पहनाया।

संदीप बंसल ने बताया कि उनके परदादा डॉक्टर मायाधारी अग्रवाल जो 1920 के एमबीबीएस डॉक्टर थे उनका परिवार सियालकोट का रहने वाला था विभाजन के समय सियालकोट के पाकिस्तान में चले जाने से पूरा परिवार जम्मू बटाला आया और उसके बाद लखनऊ आया जो विभाजन की विभीषिका हमारे परिवार ने बर्दाश्त की विधानसभा अध्यक्ष जी का परिवार भी सरगोधा जो पाकिस्तान में चला गया अपना सब कुछ छोड़ कर भारत आए इस प्रकार दोनों परिवारों ने विभाजन की उस कष्टकारी विभीषिका को झेला है इसलिए उस पुस्तक को विधानसभा अध्यक्ष जी ने बड़े चाव से पड़ा और अपनी संवेदना व्यक्त की।

READ MORE-भाजपा का प्रदेश में 80 सीटें जीतने का लक्ष्य

विधानसभा अध्यक्ष ने तो यह तक कहा कि ना समझ लोग उनको और परिवार को रिफ्यूजी तक कहते रहे जबकि सत्य है की रिफ्यूज तो उन्होंने पाकिस्तान को किया है और हिंदुस्तान में रहने का उनके परिवारों ने निर्णय लिया है अपनी सारी संपत्ति व्यापार मकान छोड़कर हम दोनों के परिवार भारत में आए निश्चित रूप से ऐसे परिवारों का त्याग बलिदान स्वागत योग्य है।