पौधरोपण कर प्राकृतिक ऑक्सीजन उत्पन्न करना है- संयोगिता सिंह चौहान

175

“विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर महिला प्रधान ने किया पौधरोपण।”विश्व पर्यावरण दिवस” का बढ़ा महत्व कोरोनाकाल में।ऑक्सीजन के लिए जरूरी है,वृहद पौधारोपण।”विश्व पर्यावरण दिवस” पर पर्यावरण की सुरक्षा की ली शपथ।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माल विकासखंड ग्राम पंचायत महिला प्रधान के तत्वावधान में “सांसे हो रही कम-आओ पेंड लगाये हम” कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत अटारी में वृक्षारोपण करके किया गया। “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर महिला प्रधान संयोगिता सिंह चौहान ने हरित पर्यावरण पर जोर दिया है और लाकडाउन के दौरान जो प्रदूषण रहित वातावरण हुआ है। हम सबकी जिम्मेदारी है उसे भविष्य में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके सुरक्षित रखें। ग्राम प्रधान संयोगिता सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देशय प्रदूषणरहित पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाना है।

‘ट्रेस,टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति से कोविड संक्रमण में तेजी से कमी आयी: मुख्यमंत्री

पौधरोपण में विशेष रुप से राजा बलबीर अटारी जिन्हें माल के राजा अटारी नाम से जाना जाता है उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे हरित मित्र हैं जो हमारे लिये आवशयक ऑक्सीजन उत्पन्न करते हैं।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लखनऊ जनपद के विकासखण्ड माल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अटारी में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर दादा कुँवर बलवीर सिंह चौहान , माल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुँवर शैलेंद्रवीर सिंह चौहान,अटारी की पूर्व प्रधान ममता सिंह चौहान जी, कुँवर यशवीर सिंह चौहान व अन्य परिवार के सदस्य मौजूद रहे तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।