सरिता भदौरिया ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की योजना का स्थलीय किया निरीक्षण

90

अयोध्या। उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की महिला एवं बाल विकास सम्बंधी संयुक्त समिति की उप समिति की सभापति सरिता भदौरिया ने अपने सदस्य शुचिस्मिता मौर्या व सदस्य रमा निरंजन के साथ आज जनपद अयोध्या में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चलायी जा रही योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। सभापति ने विकास खण्ड मसौधा में आंगनबाड़ी केन्द्र तथा प्राथमिक विद्यालय मुमताजनगर का स्थलीय निरीक्षण किया तथा यथास्थिति की जानकारी सम्बंधित अधिकारियों के साथ ली। तत्पश्चात उन्होंने जनपद स्थित जिला कारागार एवं जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण करते हुये व्यवस्थाओं, सुविधाओं, कोविड टीकाकरण सहित वार्डो की स्थिति, दवाइयों की उपलब्धता आदि की संक्षिप्त जानकारी वहां उपस्थित अधिकारियों से की।

सभापति ने निरीक्षण के पश्चात बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आदि अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये कुपोषित बच्चों, पुष्टाहार वितरण, आंगनबाड़ी केन्द्रों, बच्चों का स्कूलों में पंजीकरण, वृद्वापेंशन, विधवा पेंशन, छात्रवृत्ति, सामूहिक विवाह योजना, श्रमिक पंजीकरण एवं सुविधायें, आयुष्मान कार्ड, कोविड टीकाकरण आदि बिन्दुओं पर गहन समीक्षा करते हुये शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन का शत प्रतिशत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी नगर, नगर मजिस्टेªट सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जेल अधीक्षक एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।