अयोध्या में सरयू संध्या कार्यक्रम का आयोजन

86

अयोध्या। जिलाधिकारी नीतीश कुमार के निर्देश पर जिला गंगा समिति अयोध्या द्वारा गुप्तारघाट को स्वच्छ रखने तथा सरयू नदी संरक्षण के उद्देश्य से सरयू जागृति अभियान के अन्तर्गत जनता को सरयू के जलीय जीवों तथा जलीय पादपों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से गुप्तारघाट पर विभिन्न कार्य कराये है, जिसमें जिला गंगा समिति के सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है। सरयू नदी के संरक्षण के उद्देश्य से गुप्तारघाट, अयोध्या की सीढ़ियों पर सरयू की पौराणिक महत्वता एवं मान्यता, उसमें वास करने वाले जलीय जीवों, जलीय पादपों, प्रवासी पक्षीयों के संरक्षण एवं उसकी महत्वता को दर्शाते हुये म्यूरल पेंटिंग का कार्य कराया गया है। म्यूरल पेंटिंग को बनाने में अवध इण्टरनेशनल विद्यालय के बच्चों द्वारा बढ़ चढ़ कर सहयोग किया गया।

जिला गंगा समिति अयोध्या द्वारा सरयू जागृति अभियान के अन्तर्गत बच्चों को जलीय जीवों के संरक्षण तथा सरयू नदी की साफ-सफाई एवं सरयू नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के उद्देश्य से सरयू संध्या कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरयू नदी के संरक्षण हेतु अयोध्या निवासियों को प्रेरित किया गया। जिला गंगा समिति अयोध्या द्वारा जनपद अयोध्या में सरयू नदी संरक्षण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं सरयू नदी को स्वच्छ रखने हेतु शपथ लिया गया। इसी क्रम में गुप्तारघाट परिसर में ग्लोसाइन बोर्ड लगवाये गये हैं, जिसमें गुप्तारघाट व आस-पास के मन्दिरों व उद्यानों के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दी गयी है साथ ही लोगों को जागरूक करने तथा इधर-उधर कूड़ा फेंकने से रोकने हेतु व गुप्तारघाट परिसर स्वच्छ रखने के उद्येश्य से जिला गंगा समिति द्वारा गुप्तारघाट परिसर के विभिन्न स्थलों पर डस्टबिन भी रखवाया गया है। जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा सभी जनपद वासियों से गुप्तारघाट पर लगे डस्टबिन को प्रयोग करने की अपील की गयी है, जिससे जनपद अयोध्या की जीवन रेखा रूपी सरयू नदी को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखा जा सके।