विद्यालय शरीर बच्चे सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक

133

विद्यालय शरीर,बच्चे शरीरी : सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक । मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षकों संकुल सदस्यों के उन्नमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या भेलसर खण्ड विकास कार्यालय मवई के सभागार में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षकों संकुल सदस्यों के उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रुप में सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक)अयोध्या मंडल राम सागर पति त्रिपाठी,जिला के बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय,नोड़ल प्रभारी जिला दिव्यांग जनकल्याण अधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी मवई मौजूद रहे। कार्यशाला का श्रीगणेश ज्ञान का वाग्मयी देवी मां सरस्वती का प्रतिमा के समक्ष विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यशाला का संचालन मवई ए.आर.पी डाक्टर नीरज शुक्ला द्वारा किया गया।कार्यशाला में सर्वप्रथम खण्ड शिक्षाअधिकारी मवई द्वारा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत उद्बोधन किया गया तत्पश्चात सन्दर्भदाता श्रीमती निवेदिता उपाध्याय द्वारा प्रेरणा लक्ष्य ऐप पर कार्यशाला में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी।इसके पश्चात अंजू वर्मा द्वारा रीड एलांग बोलो ऐप के सन्दर्भ में जानकारी प्रदान की गई।इसके पश्चात कार्यशाला के मध्य में संचालक डाक्टर नीरज शुक्ला के द्वारा मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय का आमंत्रण हुआ।उन्होंने कार्यशाला में शिक्षक संकुलों को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए उत्साहित किया साथ ही यह चिंता भी जातायी कि दीक्षा ऐप में क्यू आर कोड़ मानक अनुरुप स्कैन नहीं है।इस संदर्भ में उन्होंने आशा भी जाताई कि शीघ्र ही मवई ब्लाक के शिक्षकों द्वारा आशातीत कार्य कर जिले की स्थिति को सुदृढ़ किया जायेगा साथ उन्होंने आदर्श शिक्षक के रुप में जिले में सम्मानित दोनों आदर्श शिक्षकों आदित्य शुक्ला एवम् मंजेश मौर्या की भूरि भूरि प्रशंसा की।इसके पश्चात कार्यक्रम में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अयोध्या के द्वारा बहुत क्रान्तिकारी उद्बोधन हुआ।संकुल सदस्य बहुत ही उत्प्रेरित एवम् लक्ष्योन्मुख की भावना से ओत प्रोत हो गये उन्होंने कहायह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप कितने ज्ञानी है।महत्वपूर्ण यह है आप कितना ज्ञान विधार्थियों तक पहुंचा पा रहे है।साथ उन्होंने आदर्श शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी का उदाहरण देकर आशा जातायी आप सभी धर्मेंद्र चौधरी की तरह अपने कार्य से नजीर पेश करेंगे।

जिस पर कार्यक्रम के संचालक डाक्टर नीरज शुक्ला ने यह विश्वास दिलाया भविष्य में ब्लाक मवई से शीघ्र ही शिक्षकों के कई जीवंत उदाहरण निकलेंगे।इसके बाद मनीष देव गुप्ता ने ईपाठशाला 5.0 के सन्दर्भ प्रकाश ड़ाला एस.आर.जी अम्बिकेश त्रिपाठी ने नई शिक्षा नीति में गेम चेंजर पांलिसी”निपुण भारत”के संदर्भ में सुन्दर शब्दों में वर्णन किया।तत्पश्चात संदर्भदाता मनीष रस्तोगी दीक्षा ऐप के बार में प्रकाश ड़ाला और बताया किस प्रकार इस संदर्भ हम सभी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।कार्यशाला में आगे के क्रम में अनूप मल्होत्रा ने सुंदर गीत द्वारा प्रेरणासाथी के कार्यों के संदर्भ में प्रकाश ड़ाला।कार्यशाला के अंत में अमित मिश्रा में “सरल ऐप्प ” के संदर्भ में गूढ़तम जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ ए.आर.पी शिवशंकर सोनी द्वारा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार जताया गया एवम् ब्लांक स्तर पर शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के संदर्भ में एक संक्षिप्त प्रकाश ड़ाला गया।इसके पश्चात जिला प्रभारी,जिला द्विव्यांग जन कल्याण अधिकारी जयनाथ गुप्ता द्वारा बहुत भावनात्मक उद्बोधन किया।जिसमें अपने अध्ययन के दिनों के संघर्ष के बारे में संक्षिप्त प्रकाश ड़ाला और आशा जातायी इसी तरह आप सभी शिक्षक अपने शिष्यों को प्रेरित कर शीर्ष पदों पर स्थापित करेंगे।कार्यशाला का समापन संचालक डाक्टर नीरज शुक्ला के द्वारा इस विश्वास से किया गया मवई में सभी शिक्षक संकुल सदस्यों लक्ष्योन्मुख कार्य कर जिले में अग्रणी स्थान अर्जित किया जायेगा।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष मवई आरिफ खान,मंत्री संजय सिंह,कोषाध्यक्ष प्रहलाद एवं वरिष्ठ शिक्षक संकुल डॉ0 कलीम,मो० सोहेल,रामदुलारे अवस्थी,देवेन्द्र,सुशील पाण्डेय एवं अरविन्द यादव मौजूद रहे।कार्यक्रम के अन्त में कार्यशाला में आये हुए सभी अतिथिगण का खण्ड शिक्षा अधिकारी मवई उदय भान यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।