स्कूल चलो अभियान’ का शुभारम्भ

144

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”] 02 अप्रैल, 2022 से जनपद सिद्धार्थनगर से ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’तथा 04 अप्रैल, 2022 से जनपद श्रावस्ती से ‘स्कूल चलो अभियान’का शुभारम्भ, सम्बन्धित विभागों के अधिकारी इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर लें।प्रदेश में आमजन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’के माध्यम से व्यापक जागरूकता के साथ ही उपचार, सुविधाओं केउच्चीकरण व स्टाफ की तैनाती को अभियान चलाकर गति दी जाए।सभी जनपदों में राजकीय अस्पतालों एवं चिकित्सा संस्थानों मेंओ0पी0डी0 चिकित्सा सुविधा पूरी क्षमता से संचालित की जाए,चिकित्सालयों में उपचार हेतु आने वाले मरीजों को कोई असुविधा न हो।बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं यथा-पेयजल,टॉयलेट, फर्नीचर, स्मार्ट क्लास आदि सुनिश्चित करने के लिए सभी विद्यालयोंको ऑपरेशन कायाकल्प से आच्छादित किया जाए।जनप्रतिनिधिगण यथा-सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायतसदस्यों, पुरातन विद्यार्थियों तथा अन्य संस्थाओं को प्राथमिकविद्यालयों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाए।टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण की कार्यवाही को तेज किया जाए, सांसद व विधायकगण की उपस्थिति में पात्र विद्यार्थियों को टैबलेट/स्मार्टफोन प्रदान किये जाएं।सभी 75 जिलों में जलापूर्ति की सुविधा का परीक्षण कर लिया जाए, सभी हैंडपंप क्रियाशील रहें, इस हेतु संबंधित विभाग व संस्थाओं द्वारा तत्काल कार्य किया जाए।

02 अप्रैल, 2022 से जनपद सिद्धार्थनगर से ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ तथा 04 अप्रैल, 2022 से जनपद श्रावस्ती से ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारम्भ किया जाना है। सम्बन्धित विभागों के अधिकारी इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर लें। प्रदेश में आमजन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ के माध्यम से व्यापक जागरूकता के साथ ही उपचार, सुविधाओं के उच्चीकरण व स्टाफ की तैनाती को अभियान चलाकर गति दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में राजकीय अस्पतालों एवं चिकित्सा संस्थानों में ओ0पी0डी0 चिकित्सा सुविधा पूरी क्षमता से संचालित की जाए। चिकित्सालयों में उपचार हेतु आने वाले मरीजों को कोई असुविधा न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘स्कूल चलो अभियान’ के साथ जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए। अभियान के तहत बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय के शिक्षक गांवों में भ्रमण कर स्कूल न आने वाले बच्चों के अभिभावकों से मिलकर उन्हें बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं यथा-पेयजल, टॉयलेट, फर्नीचर, स्मार्ट क्लास आदि सुनिश्चित करने के लिए सभी विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प से आच्छादित किया जाए। इसके लिए जनप्रतिनिधिगण यथा-सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्यों, पुरातन विद्यार्थियों तथा अन्य संस्थाओं को प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाए। ऐसे जनपदों जहां साक्षरता की दर कम है, वहां वृहद स्तर पर अभियान चलाकर समयबद्ध ढंग से बुनियादी सुविधाओं का विकास एवं शिक्षकों की तैनाती की जाए।

मुख्यमंत्री ने टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण की कार्यवाही को तेज किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में सांसद व विधायकगण की उपस्थिति में पात्र विद्यार्थियों को टैबलेट/स्मार्टफोन प्रदान किये जाएं। उन्होंने कहा कि गेहूं क्रय की प्रक्रिया 01 अप्रैल, 2022 से प्रारम्भ हो रही है। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों को समस्या न हो, भंडारण गोदाम हो या क्रय केंद्र, हर जगह गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। प्रत्येक दशा में किसानों को एम0एस0पी0 का लाभ मिलना ही चाहिए। सभी क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ गेहूं खरीद कराई जाए। किसान को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो। किसानों की उपज का समयबद्ध ढंग से भुगतान कर दिया जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गर्मी का समय शुरू हो गया है। अतः सभी 75 जिलों में जलापूर्ति की सुविधा का परीक्षण कर लिया जाए। सभी हैंडपंप क्रियाशील रहें, इस हेतु संबंधित विभाग व संस्थाओं द्वारा तत्काल कार्य किया जाए। [/Responsivevoice]