विद्यालय प्रबंधक भुखमरी की कगार पर सहयोग की मांग

93

स्ववित्तपोषित प्रबन्धक संगठन ने किया बैठक का आयोजन,सरकार से किया मांग।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज- स्ववित्तपोषित प्रबन्धक संगठन ने एक बैठक का आयोजन बंगला चौराहे पर स्थित आर यल पब्लिक स्कूल पर किया गया। जहाँ संगठन को बल देने के लिए विभिन्न लोगों को जिम्मेदारी देते हुए सरकार से अपनी दिन दशा सुधारने की मांग किया। बैठक में संगठन के अध्यक्ष नीतेश मिश्र उपाध्यक्ष बृजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष पंकज यादव,मिडीयाप्रभारी शुभम श्रीवास्तव, महामन्त्री अखिलेश कुमार,मन्त्री मनोज कुमार व संरक्षक रामप्रीत विश्वकर्मा को घोषित किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए नीतेश मिश्र ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जबसे उत्तर प्रदेश में लाकडाउन लगा तबसे विद्यालय व स्कूल कालेज बन्द हैं। जिसके कारण विद्यालय के प्रबन्धक भुखमरी के कगार पर पहुँच गए है। ऐसे में सरकार से मांग है कि जिस तरह सरकार कोरोना महामारी को देखते हुए अन्य लोगो का सहयोग किया है। उसी तरह हम सभी प्रबन्धको का भी आर्थिक सहयोग करे जिससे हमारा परिवार भुखमरी से बच सके। तमाम प्रबन्धक है जो विद्यालय वाहन फाइनेंस कराये है।

विद्यालय बन्द होने के कारण क़िस्त जमा नहीं हो पा रहा है। और कंपनियां गाड़ियों को खींच रही है। ऐसे में हम प्रबन्धको को कुछ सहूलियत दिया जाय। संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित करते हुए सरकार से मांग किये है कि सरकार प्राइवेट विद्यालय के प्रबन्धक व शिक्षक को भी आर्थिक सहायता करे जिससे हमारी स्थिति सुधर सके। बैठक में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तैयार कर शिक्षक यम यल सी,बेसिक शिक्षा मन्त्री, स्थानीय विधायक व केन्द्रीय वित्त मन्त्री को दिया जाएगा जिससे हम लोगो की स्थिति सुधर सके। बैठक में बृजेश जायसवाल,पंकज यादव,शुभम श्रीवास्तव, विष्णुसागर यादव,अनिल मौर्य,तिजु चौरसिया, चन्द्रशेखर गुप्ता,रविन्द्र चौरसिया, जोखू यादव,मधुबन,मनोज कुमार,इन्द्रेश कुमार,विजय कुमार,देवीलाल यादव,अशोक कुमार यादव,शुभम अग्रहरी सहित तमाम प्रबन्धक उपस्थित रहे।