एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को दिया कार्यवाही कर रिपोर्ट देने का निर्देश

80

न्यायालय पर विचाराधीन मुश्तरका भूमि पर निर्माण को रुकवाने को लेकर पीड़ित पक्ष ने लगाई गुहार,एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को दिया कार्यवाही कर रिपोर्ट देने का निर्देश।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या) – न्यायालय पर विचाराधीन मुश्तरका भूमि पर निर्माण को लेकर पीड़ित पक्ष की गुहार पर एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को कार्यवाही व जाँच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।
मामला तहसील रुदौली क्षेत्र के ग्राम अख्तियारपुर का है।यहां के निवासी रहमान अली पुत्र रमजान अली ने शिकायतीपत्र के माध्यम से कहा है कि गाटा सं0 1175/3.679 हे0 पर उसके साथ सिपाहीलाल,रमेश कुमार,दुर्गेश कुमार सहित17 लोगों का नाम दर्ज है।जिसके सम्बन्ध मे पक्षों के मध्य वाद अन्तर्गत धारा 116 उ0 प्र0 राजस्व संहिता 2006 उपजिलाधिकारी के न्यायालय पर विचाराधीन है और न्यायालय द्वारा 27-07-2019 को प्रारम्भिक आदेश पारित कर हल्का लेखपाल को कुर्रा विभाजन दाखिल करने हेतु निर्देशित किया गया था।न्यायालय के निर्देश के अनुपालन मे हल्का लेखपाल द्वारा कुर्रा विभाजन भी पत्रावली मे दाखिल किया जा चुका है जिसकी पुष्टि हेतु न्यायालय पर मामला विचाराधीन है।

पीड़ित रहमान अली का आरोप है कि सिपाहीलाल,रमेश कुमार,दुर्गेश कुमार अपनी शोरेपुश्ती,सरहंगी व दबंगई के बल पर दौरान पुष्टि कुर्रा बंटवारा उपरोक्त भूमि पर अवैध निर्माण करके उक्त भूमि की नौवियत को तबदील कर देने पर आमादा है।पीड़ित ने अपनी फरियाद में कहा कि अगर तत्काल अवैध निर्माण से रोका न गया तो वे अपने मन्सूबे मे कामयाब हो जायेगे और पीड़ित को नाकाबिल तलाफी नुकसान उठाना पड़ेगा।पीड़ित ने मुशतरका भूमि पर न्यायालय द्वारा कुर्रा बंटवारा की पुष्टि व बंटवारा कार्यवाही मुकम्मल होने तक अवैध निर्माण तत्काल रोके जाने की गुहार एसडीएम सहित उच्च अधिकारियों से की है।एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।राजस्व निरीक्षक को कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए हैं।