रुदौली से शिल्पी सिंह व मवई से राजीव तिवारी के नाम पर मुहर

92

भाजपा ने ब्लाक प्रमुख पद के लिए रुदौली से शिल्पी सिंह व मवई से राजीव तिवारी के नाम पर लगाई मुहर।रुदौली ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर पिछले तीन बार से है भाजपा के कद्दावर नेता सर्वजीत सिंह का है कब्जा।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या/भेलसर। रूदौली व मवई ब्लॉक प्रमुख पद पर इस बार भाजपा से दो दो लोगों ने दावेदारी की थी।जिसमें बीजेपी ने रुदौली से वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह की पत्नी श्रीमती शिल्पी सिंह व अखण्ड वीर सिंह ने अपनी अपनी दावेदारी की थी।बीजेपी ने रूदौली ब्लॉक से पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती शिल्पी सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया।वहीं मवई ब्लाक से भी दो प्रत्याशियों पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी व शिव कुमार पाठक ने प्रमुख पद पर उम्मीदवारी की दावेदारी की थी।बीजेपी ने मवई ब्लाक से पूर्व प्रमुख राजीव तिवारी के नाम की घोषणा कर दी।जिससे उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है।

बीजेपी ने रुदौली ब्लाक के ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर लगातार तीन बार से काबिज़ रहे भाजपा के जमीनी कद्दावर नेता सर्वजीत सिंह की पत्नी श्रीमती शिल्पी सिंह को प्रत्याशी घोषित करने की सूचना मिलते ही भाजपा व क्षेत्र की आम जनता में खुशी का माहौल है और लोगों का कहना है अबकी चौथी बार भी ब्लाक प्रमुख के पद का सेहरा एक बार फिर से पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती शिल्पी के सर पर बंधेगा।वहीं क्षेत्र के लोगों द्दारा यह भी कयास लगाया जा रहा है कि रूदौली व मवई के दोनों ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो सकते हैं।वहीं मवई ब्लाक से पिछले चुनाव में जनपद में सर्वाधिक मतों से विजयी होने वाले क्षेत्र के भाजपा नेता राजीव तवारी के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है।पार्टी के इस फैसले से क्षेत्र के भाजपाइयों में हर्ष है वहीं क्षेत्र की आम जनता में भी खुशी का माहौल है।