अजमेर की नाग पहाड़ी पर डाले जा रहे है सीड बम

227

अजमेर की नाग पहाड़ी पर डाले जा रहे है सीड बम। पहाड़ी पर लगेंगे फल और छायादार वृक्ष।24 जुलाई को अजमेर के समाचार पत्र विक्रेताओं की सभा।

एस0 पी0 मित्तल

अजमेर की नाग पहाड़ी पर फल और छायादार वृक्षों के लिए इन दिनों बरसात के मौसम में सीड बम डाले जा रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण और पहाड़ों को बचाने के लिए यह कार्य हरिभाऊ उपाध्याय नगर विकास समिति (विस्तार) और आशियाना-पक्षी पर्यावरण एवं जीव संरक्षण समिति की ओर से किया जा रहा है। समिति के संरक्षक सत्य किशोर सक्सेना, डॉ. रमेश अग्रवाल, संस्थापक सुमनेश माथुर, अध्यक्ष संदीप धाबाई और उपाध्यक्ष अजय भाकर ने बताया कि 11 हजार सीड बम तैयार किए गए हैं। उपजाऊ मिट्टी से तैयार सीड बम को एनसीसी और अन्य स्वयं सेवी संगठनों के कार्यकर्ता पहाड़ी पर सुरक्षित स्थानों पर रखेंगे। सीड बमों को नि:शुल्क दिया जा रहा है। चूंकि सीड बम बरसात के मौसम में रखे जा रहे हैं, इसलिए आने वाले दिनों में नाग पहाड़ पर करंज, आम, जामुन, सीताफल, ईमली, सागवान, कुमटा, चुरेल, बिल्वपत्र, सरेप, अर्जुन, जंगल जलेबी आदि के पेड़ देखने को मिलेंगे। इस संबंध में और अधिक जानकारी संस्था के अध्यक्ष संदीप धाबाई से मोबाइल नंबर 9413828292 पर ली जा सकती है।


साधारण सभा 24 को:- अजमेर के समाचार पत्र विक्रेताओं की साधारण सभा 24 जुलाई को प्रात: 10 बजे विजय लक्ष्मी पार्क पर रखी गई है। समाचार पत्र विक्रेता समन्वय समिति की ओर से आयोजित इस सभा में घर घर अखबार पहुंचाने वाले व्यक्तियों की समस्याओं और उनके निदान पर विचार विमर्श किया जाएगा। समाचार पत्र विक्रेता के परिवारों के सदस्यों की उच्च शिक्षा में आने वाली परेशानियों पर भी विचार होगा। इसी प्रकार प्रत्येक विक्रेता को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से जोडऩे और सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी जानकारी दी जाएगी। इसी सभा में समाचार पत्र विक्रेताओं के संघ के चुनाव भी करवाए जाएंगे। सभा स्थल पर ही सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जाएगा। समन्वय समिति के सदस्यों ने सभी अधिकृत विक्रेताओं से सभा में भाग लेने की अपील की है। एडवोकेट देवेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि सभा में विक्रेताओं को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी भी दी जाएगी।