टेक्सस क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी में सी0एम0एस0 छात्र का चयन

64

अमेरिका की टेक्सस क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी में एक लाख सत्तानबे हजार अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप के साथ सी.एम.एस. छात्र का चयन।

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्र आनन्द कृष्ण मिश्रा को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की टेक्सस क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी में एक लाख सत्तानबे हजार अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप के साथ चयनित किया गया है। आनन्द को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।

श्री शर्मा ने बताया कि इस मेधावी छात्र ने अमेरिका एवं कैनडा के 24 विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर कीर्तिमान स्थापित किया है एवं लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। अमेरिका एवं कैनडा के जिन 24 विश्वविद्यालयों में आनन्द को उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है, उनमें अमेरिका की टेक्सस क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी, हैनोवर यूनिवर्सिटी, वालपाराइसो यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ इवांसविले, आगस्टाना यूनिवर्सिटी, पेस यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिजपोर्ट, ट्रांसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी, एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी, मैरीमाउंट कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, मियामी यूनिवर्सिटी, द यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना, यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा दुलुथ, पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा – ट्विन सिटीज, यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कान्सिन-मैडिसन,
ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी, पड्र्य यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड, लाँग आइसलैंड यूनिवर्सिटी, एम्ब्री रिडल यूनिवर्सिटी, टेक्सास ए एण्ड एम कपेर्स क्रिस्टी एवं कैनडा की यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो एवं यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलम्बिया शामिल हैं। इस प्रकार, सी.एम.एस. के एक और प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है।

सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस.कानपुर रोड कैम्पस के इस प्रतिभाशाली छात्र की अभूतपूर्व सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. अपने सभी छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा एवं वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करने के साथ ही विदेशों के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में भी उच्चशिक्षा प्राप्त करने के भरपूर अवसर उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने विद्यालय के विद्वान व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया है, जिनकी कड़ी मेहनत, मार्गदर्शन व प्रोत्साहन की बदौलत विद्यालय के छात्र शिक्षा जगत में नई ऊँचाइयों को छू रहे हैं।