रोजगार मेले में 199 प्रतिभागियों का चयन

73

लखनऊ। नोडल अधिकारी/जिला रोजगार सहायता अधिकारी लखनऊ में सूचित किया कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय तथा समस्त जनपदों में प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुपालन में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ ने दिनांक 24.03.2021 को समस्त विकास खण्ड कार्यालय, लखनऊ परिसर (काकोरी, माल, मलिहाबाद, सरोजनीनगर, गोसाईगंज, मोहनलालगंज, चिनहट, बख्शी का तालाब) में मिशन श्रमिक कल्याण के अन्र्तगत श्रमिकों के कल्याणार्थ उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने संबंधी रोजगार मेला एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन निर्धारित कोविड-19 के गाइडलाईन का अनुपालन करते हुए किया गया।

प्रत्येक ब्लाक में आयोजित रोजगार मेले में 2-3 कम्पनियों ने 420 रिक्तियों के सापेक्ष साक्षात्कार लिया। रोजगार मेलों में 407 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिनमें कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 199 प्रतिभागियों का चयन किया गया एवं श्रम विभाग द्वारा निवासी/प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षा योजना की जानकारी- 277/पंजीकरण-181 चिकित्सा।

विभाग द्वारा आयुष्मान योजना के अन्र्तगत कार्ड पंजीकरण-190 वितरण/बने- 28 किया गया। नोडल अधिकारी शशि तिवारी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, लखनऊ, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी, अपर साॅख्यकीय अधिकारी एव समस्त खण्ड विकास अधिकरियों अन्य योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारियों की देख-रेख में कार्यक्रम सफलतापुर्वक सम्पन्न कराया तथा स्वास्थ विभाग, श्रम विभाग, सेवायोजन विभाग, खण्ड विकास के कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर रोजगार मेले में पूर्ण सहयोग किया।