लखनऊ सौंदर्यीकरण हेतु स्मारकों का चयन

87

लखनऊ। मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता व अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की उपस्थिति में लखनऊ स्मार्ट सिटी की तेरहवीं बोर्ड बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय सभागार, लालबाग में संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, एलडीए सचिव पवन गंगवार, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मंडलायुक्त द्वारा परियोजनाओं की समीक्षा की गई व नवीन परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया यथा शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए लखनऊ नगर क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल यात्रियों की सुविधा हेतु सड़क पार किए जाने की सुविधा के लिए फुटओवर ब्रिज बनाए जाने व पूर्व से निर्मित फुटओवर ब्रिज पर लखनऊ स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के विज्ञापन कराए जाने के निर्देश दिए गए।

लखनऊ नगर क्षेत्र में आने वाले प्रवासी युवाओं के लिए कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) को शुरू करने व कौशल विकास भवन निर्माण कार्य हेतु डी0पी0आर0 बनाए जाने के निर्देश दिए गए। लखनऊ नगर के विभिन्न पार्कों को चिन्हित कर जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ओपेन जिम लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर निगम के सहयोग से सरोजनीनगर के औद्योगिक क्षेत्र के समीप नगर निगम सीमा क्षेत्र की भूमि पर सोलार फार्म बनाए जाने के निर्देश दिए गए। आम जनमानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा एस0जी0पी0जी0आई0 के तकनीकी सहयोग से लखनऊ नगर के 100 स्थलों पर हेल्थ ए0टी0एम0 व किओस्क स्थापना की जानी है।

लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा लखनऊ नगर में विभिन्न स्थल चिन्हित करते हुए एलईडी डिस्प्ले बोर्ड एवं एसटीपी निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए गए लखनऊ नगर के सौंदर्यीकरण हेतु स्मारकों का चयन कर फसाड लाईटिंग लगाए जाने हेतु निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त द्वारा लखनऊ स्मार्ट सिटी वर्तमान संचालित योजनाओं को यथा शीघ्र पूर्ण कराने व नवीन परियोजनाओं के निविदा प्रकाशित कराते हुए कार्य प्रारंभ कराये जाने के निर्देश दिए गये।