त्रिस्तरीय पंचायत स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हेतु स्थलों का चयन

102

अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अनुज कुमार झा ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हेतु स्थलों का चयन किया गया है, जिसमें मतगणना कार्य भी इसी परिसर में कराया जना है। विकासखण्ड मसौधा में स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल गुरू नानक गल्र्स अकादमी इंटर कालेज अयोध्या, विकासखण्ड पूराबाजार में स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल दुर्गेश नन्दनी महाविद्यालय चरेरा पूराबाजार, विकासखण्ड सोहावल में मां वैष्णों देवी महिला महाविद्यालय पूरे कीरत कांटा देवराकोट, विकासखण्ड मयाबाजार में नन्द किशोर सिंह स्मारक इंटर कालेज समन्था मया, विकासखण्ड बीकापुर में देश दीपक डिग्री कालेज तेंदुआमाफी, विकासखण्ड तारून में राजा अखण्ड प्रताप सिंह महाविद्यालय खपराडीह, विकासखण्ड हरिग्टनगंज में सार्वजनिक इंटर कालेज रनापुर, विकासखण्ड अमानीगंज में मां वैष्णों देवी नकछेद तिवारी गल्र्स इं0आफ इजु0 मैनेजमेंट कोटिया, विकासखण्ड मिल्कीपुर में डी0आर0पी0जी0 कालेज सेवरा, विकासखण्ड रूदौली में शिवशंकर सिंह स्मारक महाविद्यालय गोडखरा करीमपुर रूदौली व विकासखण्ड मवई में पीस कान्वेंट स्कूल मवई को स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल बनाया गया गया है। उक्त स्थलों पर मतगणना दिनांक 02 मई 2021 को होगी। समस्त सम्बंधित तहसीलदार जनपद अयोध्या अपने क्षेत्र के अन्तर्गत उपर्युक्तानुसार निर्धारित स्ट्रांग रूम/मतगणना परिसर में कब्जा व दखल प्राप्त कर लें।