शशिकांत बांदा व आशीष अलीगढ़ के होंगे नए वरिष्ठ अधीक्षक…!

116

जेल मुख्यालय ने शासन को भेजा अधीक्षक तैनात किए जाने का प्रस्ताव।शशिकांत बांदा व आशीष अलीगढ़ के होंगे नए वरिष्ठ अधीक्षक !

राकेश यादव

लखनऊ। पीलीभीत जेल में तैनात वरिष्ठï अधीक्षक शशिकांत सिंह बांदा और लखनऊ जेल में तैनात आशीष तिवारी अलीगढ़ जेल के नए अधीक्षक होंगे। जेल मुख्यालय की ओर से शासन को भेजा गया प्रस्ताव कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा है। इन दोनों जेलों पर पिछले कई माह से कोई अधीक्षक तैनात नहीं है। जेल मुख्यालय ने इन जेलों पर वरिष्ठï अधीक्षकों की तैनाती को लेकर शासन को एक प्रस्ताव भेजा है। शासन की संस्तुति मिली तो जेलों को नए अधीक्षक मिल जाएंगे।पंजाब की रोपड़ जेल से स्थानांतरित कराकर प्रदेश की बांदा मंडलीय कारागार में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को रखा गया। मुख्तार के आने के बाद से इस जेल पर कोई अधीक्षक तैनात हीं नहीं किया गया। जिसको तैनात किया गया वह या तो मेडिकल अवकाश पर चला गया या फिर लंबी छुट्टी पर चला गया। मंडलीय कारागार होने से जेल में वरिष्ठ अधीक्षक की तैनाती किये जाने का प्रावधान है। इसके बावजूद शासन ने बीते दिनों अधीक्षक एके सिंह को तैनात किया। तैनात होने के बाद अधिकांश समय अवकाश पर रहने की वजह से जेल की सुरक्षा हमीरपुर से बांदा ड्यूटी पर लगाये गए जेलर के हाथों में रही। अधीक्षक के गायब रहने की सूचना जिला प्रशासन ने शासन को देकर अधीक्षक तैनात किए जाने का आग्रह किया। इस पर आनन फानन में हरकत में शासन ने बरेली जेल में तैनात अधीक्षक को बांदा में तैनात कर दिया। तैनात अधीक्षक प्रभार संभालने के बजाए चिकित्सीय अवकाश पर चले गए। प्रभार नही संभालने की वजह से शासन ने अधीक्षक को निलंबित भी कर दिया।


शासन ने बीते दिनों प्रदेश की कमाऊ कही जाने वाली अलीगढ़ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक को एक पुराने मामले में निलंबित कर दिया। सूत्रों का कहना है कि बांदा और अलीगढ़ जेल में वरिष्ठ अधीक्षक की तैनाती के लिए जेल मुख्यालय ने बीते दिनों शासन को एक प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में बांदा मंडलीय कारागार के लिए पिछले दिनों गोंडा से पीलीभीत तैनात किए गए वरिष्ठ अधीक्षक शशिकात सिंह, एटा से बरेली जेल भेजे गए वरिष्ठ अधीक्षक राजीव शुक्ल के साथ झांसी में तैनात वरिष्ठï अधीक्षक का नाम भेजा गया है। इसी के साथ कमाऊ कही जाने वाली अलीगढ़ जेल में तैनाती के लिए तीन वरिष्ठ अधीक्षक के नामों का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें लखनऊ जेल के वरिष्ठï अधीक्षक आशीष तिवारी, लखीमपुर में तैनात वरिष्ठ अधीक्षक पीपी सिंह के साथ मुख्यालय में तैनात एक अन्य अधीक्षक का नाम भेजा है। सूत्र बताते है कि लखनऊ में तैनात तेजतर्रार वरिष्ठ अधीक्षक शासन में सेटिंग-गेटिंग कर अपनी तैनाती की मुहर लगवाने की जुगत में लगे हुए हैं। इससे पहले जब उन्हें बांदा जेल तैनात किया जा रहा था तो उन्होंने वहां जाने से साफ इनकार कर दिया था। उधर इस संबंध में जेल मुख्यालय ने इसे शासन का मामला बताते हुए कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया।