दिल दहला रही बलात्कार की घटनाएं, झूठे दावों से लोगों को बहला रही सरकार-नीलम यादव

87

आगरा में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या पर आम आदमी पार्टी की महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार को घेरा,लगातार हो रही ऐसी घटनाओं का हवाला देते हुए कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरी तरह से फेल बताया।

महेंद्र सिंह

लखनऊ। आगरा में शादी समारोह से अगवा करके 5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का मामला दिल दहला देने वाला है। प्रदेश में एक के बाद एक दिल दहला देने वाली बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के झूठे दावों से लोगों को बहला रही है। ये बातें आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने शुक्रवार को कहीं।आगरा में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या पर आम आदमी पार्टी की महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार ऐसी घटनाएं घट रही हैं, जो यह बताती हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल साबित हो चुके हैं।

अभी कुछ दिन पहले प्रयागराज के फाफामऊ में दलित किशोरी के घर में घुसकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करके परिवार सहित उसकी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद अब एक बार फिर घर पर आयोजित शादी समारोह से अगवा करके आगरा में 5 वर्षीय मासूम से बलात्कार करके उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। योगीराज में बलात्कारियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि बेटियां अब अपने घर में भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं। पूरे प्रदेश मैं यही हालात हैं। एनसीआरबी के आंकड़े बता रहे हैं कि प्रदेश में औसतन हर रोज 3 बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। इसके बाद भी देश के गृहमंत्री यहां आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि यूपी की सड़कों पर रात के 12:00 बजे बेटियां गहने पहनकर बेखौफ घूम सकती हैं।

गृह मंत्री का यह बयान और योगी सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे झूठे दावे उन पीड़ित परिवारों के साथ भद्दा मजाक है जिनकी बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या जैसी घटनाएं घटी हैं। नीलम यादव ने कहा कि आगरा के मामले में जल्द से जल्द दोषी की गिरफ्तारी करके इस प्रकरण की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जानी चाहिए। बहन बेटियों की सुरक्षा में नाकाम योगी सरकार को अपने बचे खुचे कार्यकाल का इस्तेमाल अब प्रायश्चित के लिए करना चाहिए और झूठे दावों की जगह जमीन पर उसे कार्रवाई करके दिखानी चाहिए। नीलम यादव ने कहा कि 2022 में हमारी सरकार बनी तो इस तरह के सभी मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी और दोषियों को जल्द से जल्द सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।