वीकेंड लॉकडाउन के साथ 5 दिन खुलेगी दुकानें

79

लखनऊ-उत्तरप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी-

जिन जिलों में 600 से अधिक केस हैं वहां कोई ढील नहीं दी जायेगी,600 से कम केस वाले ज़िलों में सुबह 7 से शाम 7 तक खुलेंगे बाज़ार,साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी,55 जिलों को मिलेगी छूट !!

नाईट कर्फ़्यू जारी रहेगा, 600 से ज्यादा एक्टिव वाले शहरों में किसी भी तरीके की छूट का नहीं दिए जाने का फैसला, लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ समेत एक्टिव केस 20 शहरों में फिलहाल कोई छूट नहीं,यूपी में वीकेंड लॉकडाउन के साथ 5 दिन दुकानें खुलेगी।

http://demo.nishpakshdastak.com/पर देश-प्रदेश की ताजा और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को अप-टू-डेट रखिए। हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

अन्य शहरों को वीकेंड लॉकडाउन की नई गाइड लाइन के साथ खोला गया-

प्रदेश में दुकाने सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक को भी कंटेनमेंट जोन को छोड़कर खोलने की अनुमति।

सप्ताह में 5 दिन होगी वह शनिवार रविवार साप्ताहिक बंदी रहेगी-

जिन जनपदों में करोना के सक्रिय केसेस की संख्या आज 600 से अधिक है वहां पर फिलहाल कोई छूट नहीं मिलेगी।कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे और उसमें 50% कर्मी ही रहेंगे।निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे।

औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे –

सब्जी मंडी पूर्व की भांति खुली रहेंगी प्रत्येक सब्जी मंडल स्थल में कोविड-19 की स्थापना की अनिवार्यता होगी।स्कूल कॉलेज तथा शिक्षा संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे।रेस्टोरेंट्स होम डिलीवरी की केवल अनुमति होगी।

सेंट जॉन को छोड़कर शेष स्थानों में धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थल पर 5 से अधिक श्रद्धालु ना हो।अंडे मांस और मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए बंद स्थान अथवा ढके हुए खोलने की अनुमति होगी खुले में कोई भी करिए ना किया।समस्त प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र एवं राशन की दुकानें खुली रहेंगी।कोचिंग संस्थान सिनेमा जिम स्विमिंग पूल क्लब एवं शॉपिंग मॉल पूर्णता बंद रहेंगे।

Total samples tested till date 49096625,Total samples tested over last 24 hours 340096,Total Positive till date 1690016,Total Negative till date 47406609.

मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर, खीरी सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर और देवरिया में फिलहाल कोई छूट नहीं।