सेतु निगम के परियोजना प्रबन्धक को कारण बताओं नोटिस

83

अयोध्या। शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों की माह नवम्बर 2022 की प्रगति रिपोर्ट पर मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में मण्डल के सभी जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों एवं मण्डलीय अधिकारियों के साथ आयोजित की गयी। सर्वप्रथम मण्डलायुक्त ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण बैठक है इसलिए सभी मण्डलीय अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में स्वयं आयें। संयुक्त निदेशक कृषि व सेतु निगम के परियोजना प्रबन्धक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे, जिस पर उन्होंने सेतु निगम के परियोजना प्रबन्धक को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये तथा कहा कि सभी अधिकारी बिना किसी पूर्व अनुमति के मण्डल मुख्यालय नही छोड़ेंगे और यदि किसी विभागीय कार्य से उन्हें जाना पड़ रहा है तो वह सूचना दें तथा बैठक के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त करें, जिसे विभाग के सम्बंध में पूर्ण जानकारी हों।

उन्होंने कहा कि अयोध्या मण्डल के विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं शासन द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमो तथा अयोध्या धाम को दिसम्बर 2023 तक विश्व स्तरीय स्वरूप में लाने के लिए संचालित विभिन्न परियोजनाओं का मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं पर्यवेक्षण किया जा रहा है इसलिए सभी अधिकारीगण पूरी तत्परता के साथ स्वयं मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा करायें। स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि आयुष्मान गोल्डेन कार्ड सभी जिलों में पात्रो के शत प्रतिशत बनाये जायें तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यो के सम्बंध में उन्होंने कहा कि जो कार्य अधूरे है उन्हें पूरा किया जाय, जो कार्य पूर्ण हो गये है उन्हें तत्काल हैंड ओवर कर उसमें व्यवस्थायें संचालित की जाय तथा मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी जिलाधिकारी जिले में तैनात स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की तैनाती स्थल देखे और उन्हें समुचित रूप से जहां ज्यादा उपयोग हो वहां तैनात किया जाय। उन्होंने आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के सम्बंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत सभी प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाय।


मण्डलायुक्त ने सिंचाई विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि नहरों की सिल्ट सफाई बेहतर ढंग की जाय, जिससे नहरों के टेल तक पानी पहुंच सकें। शिल्ट सफाई का सत्यापन आसपास के लोगों से फीडबैक लेकर किया जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि इस योजना के सम्बंध में सभी कृषकों को जागरूक किया जाय तथा अधिकतम कृषकों को इसका लाभ जरूर दिया जाय तथा उन्होंने कहा कि सभी धान क्रय केन्द्रों पर नियमित धान क्रय किया जाय तथा ऐसा कोई धान क्रय केन्द्र न हों जहां अभी तक तौल शुरू न हुई हो और कृषकों को धान खरीद का तत्काल भुगतान किया जाय। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के सम्बंध में अभियान चलाया जाय तथा शहरों एवं बाजारों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त किया जाय।

उन्होंने वृद्वावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित पेंशन के लाभार्थियों के आधार सीडिंग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि विभिन्न पेंशन स्कीमों के लाभार्थियों की पात्रता की जांच यादृच्छिक रूप से किया जाय, जिससे आपात्र लोगों का नाम सूची से काटा जा सकें। मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान सड़क, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की संक्षिप्त समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारीगण एवं मुख्य विकास अधिकारीगण से कहा कि सभी नियमित रूप से अपने मूल कार्य तथा तहसील, थानों, विकास खण्डों आदि का औचक निरीक्षण करते रहें। संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन द्वारा शासन के प्रारूपों के आधार पर बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया गया। मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा के पश्चात राजस्व कार्यक्रमों की समीक्षा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ की गयी।


इस अवसर पर जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, जिलाधिकारी बाराबंकी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी सुल्तानपुर रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर में सैमुअल पाल, मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या, मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी आदि के अतिरिक्त मण्डलीय अधीक्षण अभियन्ता गण, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक सूचना, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एवं अन्य सहायक निदेशक गण व मण्डल स्तरीय अधिकारी एवं सम्बंधित विभाग के प्रतिनिधियों आदि ने भाग लिया।