सरकार कि मंशानुरूप अयोध्या में श्री राम कॉरिडोर

148

अयोध्या। प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप अयोध्या के श्री राम कॉरिडोर बनाये जाने के पहले चरण में तीन प्रमुख सड़कों को तैयार किए जाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा है। जिसमे पहले सुग्रीव किला से राम जन्मभूमि तक और श्रृंगार घाट हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि तक के मार्ग को 6 माह के अंदर तैयार कर दिया जाएगा। तो वही सहादतगंज से नया घाट तक के मुख्य मार्ग को भी चौड़ीकरण कर यात्रियों की सुविधा के अनुकूल बनाया जाएगा। लेकिन जब अयोध्या में भगवान श्री रामलला मकर संक्रांति 2024 के दिन अपने मुख्य भवन में विराजमान होंगे। और इस दौरान लाखों की संख्या में लोग रामलला का दर्शन करने पहुंचेंगे। तो क्या व्यवस्था होगी।

अयोध्या के सड़कों पर चलेंगे इलेक्ट्रिक वाहन-

अयोध्या में भगवान श्री राम के भक्त मंदिर का निर्माण हो रहा है। दिसंबर 2023 तक तैयार किए जाने के साथ ही लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या पहुंचेंगे इसको देखते हुए योगी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। अयोध्या आने वाले यात्री व पर्यटकों के लिए एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है जून इसे प्रारंभ भी कर दिया जा सकता है तो वही अयोध्या रेलवे स्टेशन भव्य बनाया गया है दोहरी लाइन का कार्य भी किया जा रहा है। इसके साथ ही सड़क मार्ग को भी तैयार किया जा रहा है अयोध्या में 6 पार्किंग बनाई जा रही है। जहां पर गाड़ियों को खडा करने के बाद इलेक्ट्रिक वाहन से श्रद्धालु अयोध्या में प्रवेश करेंगे।

यात्री सुविधाओं से लैस होगा राम जन्मभूमि तक जाने वाली सभी मार्ग-


भव्य मंदिर निर्माण के कार्य को पूरा किए जाने के पहले राम जन्मभूमि परिसर से जुड़ने वाले मार्गों को चौड़ीकरण कर यात्री सुविधा युक्त बनाए जाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन मार्गों को तैयार करने की समय सीमा भी निर्धारित कर दिया है। सुग्रीव किला से रामजन्मभूमि तक के जन्मभूमि पथ को मार्च तक वही श्रृंगार घाट हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि तक के भक्ति पथ को अक्टूबर तक और सहादत गंज से नया घाट तक के श्री राम पथ को दिसम्बर 2023 तक तैयार किए जाने का निर्देश दिया है। और इन मार्गों पर पैदल पथ, वाटर ड्रेनेज, बस शोल्डर, ई टॉयलेट, बैठने की व्यवस्था व कूड़ा दान सहित अन्य कई सुविधाएं भी बनाये जाएंगे।

जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और राम पथ को तैयार पर शुरू हुआ कार्य-

अयोध्या के मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि तीन सड़कों को शासन ने स्वीकृत की है पहला सहादतगंज से नयाघाट तक लगभग 13 किलोमीटर जिसको रामपथ कहा जाता है पीडब्ल्यूडी इसको बनाएगा इसका टेंडर जल्द ही निकलेगा एक बार फाइनल टेंडर निकलने के बाद एक डेढ़ साल के अंदर यह कंप्लीट होगा क्योंकि बड़ा प्रोजेक्ट है दो सड़क और है जो श्री राम मंदिर तक जाएगी एक तो सुग्रीव किला से लेकर राम जन्मभूमि और दूसरी हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि तक यह दोनों सड़कें जल्द बन जाएंगी दोनों सडके 1 साल के अंदर रेडी हो जाएंगे यह सड़क बनने के बाद राम भक्तों के लिए अपने आराध्य का दर्शन करने के लिए बहुत आसान हो जाएगा साथ ही सुविधाजनक हो जाएगा बाहर से जो पर्यटक आएंगे उनके लिए और आसपास क्षेत्र के लोगों के लिए लगभग 20 मीटर चौड़ी सड़कों पर यात्रियों के लिए प्रसाधन की सुविधा पीने के पानी की सुविधा यात्री छाजन की सुविधा नालियां अंडरग्राउंड होंगी बनकर तैयार होगा तब बहुत अच्छा दृश्य दिखेगा