ग्राम बरई में चल रही श्रीमद्भागवत कथा

106

ग्राम बरई में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में किया गया मौजूदा प्रधान का स्वागत। ग्राम बराई में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ग्राम वासियों द्वारा कैथी के मौजूदा प्रधान राम सदल जी का किया भव्य स्वागत लोग रहे उत्साहित। ये जानकारी प्रधान प्रतिनिधि शिव पूजन चौरसिया दिया है।मोक्ष दायिनी है भागवत कथा।

पंकज यादव

रुदौली। ग्राम बरई में पर चल रही नौ दिवसीय भागवत कथा के प्रथम दिन कथावाचक की उपस्थित में लोगों को भागवत महात्म्य की कथा सुनाई। कथावाचक ने बताया की भागवत कथा मोक्ष दायिनी है। भागवत कथा से भक्ति, ज्ञान, वैराग्य पुष्ट होते हैं। भागवत कथा से बड़े-बड़े पाप नष्ट हो जाते हैं। जीव मानव शरीर पाकर यदि सत्कर्म करके मोक्ष का पद न प्राप्त कर पाया तो 84 लाख योनियों में भटकना पड़ेगा। कलयुग में भागवत कथा सुनने से मनुष्य का कल्याण हो जाता है। संगीतमय कथा सुनकर श्रोता भावविभोर हो । इस दौरान पूर्व प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, प्रधान प्रतिनिधि शिवपूजन चौरसिया, उत्तम कुमार वर्मा, विवेक कुमार, मोहम्मद फारुख, ग्रामवासी व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।