5100 दीपों से रोशन हुआ सिद्धपीठ कामाख्या धाम

100

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव

5100 दीपों से रोशन हुआ सिद्धपीठ कामाख्या धाम,विधायक के जन्मदिन के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र में हुए दर्जनों कार्यक्रम।डाक बंगले पर रक्तदान,वजीरगंज में साड़ी वितरण,मवई के अस्पताल में मरीजों को फल वितरण व कामाख्या धाम में हुआ यज्ञ व दीपदान।

भेलसर(अयोध्या) । रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के जन्मदिन पर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।रुदौली के डाक बंगले पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।जहां पर चार दर्जन से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया।मुकेश यादव,डीडी यादव,आदर्श चंद्र,सचिन कसौंधन,दीपक मौर्य ने रक्तदान किया।मवई चौराहे पर ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी व भाजपा नेता तेज तिवारी व रविकांत तिवारी की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया।वहीं मवई स्थित आरएन हॉस्पिटल में समाजसेवी जगन्नाथ यादव की अगुवाई में केक काटकर विधायक श्री यादव का जन्मदिन मनाया गया और मरीजों को फल वितरित किया गया।यहां कुलदीप यादव,पप्पू यादव आदि शामिल रहे।


भाजपा नगर मंडल द्वारा विधायक रामचंद्र यादव का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर नरियापार वार्ड के इदगाह के मलिन बस्ती में २१ विधवा महिलाओं को साड़ी बांटी गई।गुलचपा निवासी एक दिव्यांग को ट्राइसाइकिल दी गई।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता,उपाध्यक्ष रामसनेही लोधी,महामंत्री रामराज लोधी,सभासद व नगर उपाध्यक्ष कुलदीप सोनकर,राजेश गुप्ता,मायावती लोधी,सोना देवी,अमित कौशल,हरीश वाल्मीकि,मालिक राम लोधी,दुर्गेश श्रीवास्तव,राजकिशोर सिंह व मित्रसन यादव उपस्थित थे। सैदपुर में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने भव्य स्वागत किया।मुख्य कार्यक्रम मां कामाख्या धाम में आयोजित हुआ।

यहां पर गायत्री परिवार की तरफ गायत्री यज्ञ किया।विधायक ने मां कामाख्या भवानी व हनुमान किला मंदिर में दर्शन पूजन किया।यहां पर गरीबों को वस्त्र वितरित किए। गोमती नदी तट पर 5100 दीपों का दीपदान हुआ।51 किलो का लड्डू प्रसाद सिद्धपीठ कामाख्या धाम में वितरित हुआ। यहां पर निर्मल शर्मा,वंशीधर दुबे,रविकांत तिवारी,दीपक दुबे,सच्चिदानंद दास,राममूरत पांडेय,जंगबहादुर यादव,कृष्ण सागर पाल,अजय शुक्ल,श्रीनाथ यादव,लालजीत सिंह,राकेश यादव,पूर्व प्रमुख कमलेश यादव,एसडीएम बिपिन सिंह,प्रभारी निरीक्षक आरके राणा,आरसी यादव,राजेश यादव,हारून खा,अश्वनी यादव,समाजसेवी जगन्नाथ यादव सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।